31 अक्टूबर को दिल्ली में सुबह 4 बजे से चलेंगी मेट्रो ट्रेनें ये है वजह
31 अक्टूबर को दिल्ली में सुबह 4 बजे से चलेंगी मेट्रो ट्रेनें ये है वजह
डीएमआरसी की ओर से बताया गया है कि 31 अक्टूबर को सुबह चार बजे से मेट्रो ट्रेनें मिलना शुरू हो जाएंगी. ऐसा रन फॉर यूनिटी के चलते किया जा रहा है. इस दौड़ में भाग लेने के लिए आने वाले प्रतिभागियों की सुविधा के लिए सोमवार को सुबह 4 बजे से ही मेट्रो ट्रेन सेवाएं शुरू हो जाएंगी और लोग किसी भी मेट्रो स्टेशन से ट्रेन ले सकेंगे.
नई दिल्ली. सोमवार के लिए दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाओं (Delhi Metro Train services) के समय में बदलाव किया गया है. इससे मेट्रो ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से इस संबंध में एक एडवाइजरी जारी की गई है और 31 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेनों के समय को लेकर जानकारी दी गई है.
डीएमआरसी (DMRC) की ओर से बताया गया है कि 31 अक्टूबर को सुबह चार बजे से मेट्रो ट्रेनें मिलना शुरू हो जाएंगी. ऐसा रन फॉर यूनिटी के चलते किया जा रहा है. इस दौड़ में भाग लेने के लिए आने वाले प्रतिभागियों की सुविधा के लिए सोमवार को सुबह 4 बजे से ही मेट्रो ट्रेन सेवाएं शुरू हो जाएंगी और लोग किसी भी मेट्रो स्टेशन से ट्रेन ले सकेंगे.
दिल्ली मेट्रो की ओर से आगे बताया गया कि रन फॉर यूनिटी (Run for Unity) में शामिल होने वाले लोग सुबह 4 बजे से सभी लाइनों के किसी भी टर्मिनल स्टेशन से ट्रेन ले सकेंगे. ये ट्रेनें सुबह 6 बजे तक 30 मिनट की फ्रीक्वेंसी पर चलेंगी. ऐसे में हर आधे घंटे पर लोगों को ट्रेन मिल सकेगी. हालांकि सुबह 6 बजे के बाद पूरे दिन तक मेट्रो ट्रेनें अन्य दिनों की भांति और उसी प्रकार की फ्रीक्वेंसी से चलेंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Delhi Metro, Delhi Metro operationsFIRST PUBLISHED : October 29, 2022, 17:18 IST