राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन पर वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले विजेताओं को श्रद्धांजलि
राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन पर वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले विजेताओं को श्रद्धांजलि
मेट्रो स्टेशन पर लगभग सौ फीट लंबाई वाली इस प्रदर्शनी में 13 पैनल लगे हैं जिनमें भारत के वीरता पुरस्कारों तथा उनके विजेताओं के विवरण दर्शाए गए हैं. इसके अलावा इस स्थायी प्रदर्शनी में दिल्ली मेट्रो की उपलब्धियों, इसकी उत्पत्ति, पर्यावरणीय लाभों इत्यादि का उल्लेख करने वाले पैनल भी हैं. प्रदर्शनी में स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद की प्रमुख घटनाओं वाला भी एक पैनल है.
नई दिल्ली. दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन पर वीरता और विकास नाम से प्रदर्शनी का उद्धाटन किया गया है. भारतीय सशस्त्र बलों के वीरता पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को समर्पित इस प्रदर्शनी में भारत की सर्वाधिक सफल परिवहन परियोजना दिल्ली मेट्रो की यात्रा संबंधी एक अनोखी स्थायी प्रदर्शनी को भी दिखाया गया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने आज कुछ प्रमुख वीरता पुरस्कार विजेताओं के परिवारजनों की मौजूदगी में इसका उद्धाटन किया है.
डीएमआरसी की ओर से बताया गया कि यह अनूठी प्रदर्शनी भारतीय सशस्त्र बलों के उन वीरता पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को एक श्रद्धांजलि है जिन्होंने राष्ट्र की अखंडता और प्रतिष्ठा के संरक्षण के लिए अनुकरणीय साहस का परिचय दिया. विशेष तौर पर तैयार किए गए पैनलों के माध्यम से उनके साहस और बहादुरी तथा दिल्ली मेट्रो के अविश्वसनीय विकास की कहानी को दिखाया गया है. विषय को ध्यान में रखते हुए प्रदर्शनी को वीरता और विकास नामक उपयुक्त शीर्षक दिया गया है.
लगभग सौ फीट लंबाई वाली इस प्रदर्शनी में 13 पैनल लगे हैं जिनमें भारत के वीरता पुरस्कारों तथा उनके विजेताओं के विवरण दर्शाए गए हैं. इसके अलावा इस स्थायी प्रदर्शनी में दिल्ली मेट्रो की उपलब्धियों, इसकी उत्पत्ति, पर्यावरणीय लाभों इत्यादि का उल्लेख करने वाले पैनल भी हैं. प्रदर्शनी में स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद की प्रमुख घटनाओं वाला भी एक पैनल है.
प्रदर्शनी के उदघाटन के दौरान डीएमआरसी ने पांच वीरता पुरस्कार विजेताओं के परिवारजनों को भी सम्मानित किया. इस अवसर पर दिल्ली मेट्रो की ओर से सम्मानस्वरूप परमवीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल, परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा, अशोक चक्र विजेता मेजर मोहित शर्मा, महावीर चक्र विजेता कैप्टन अनुज नैयर और महावीर चक्र विजेता कैप्टन प्रताप सिंह के परिवारजनों को भी सम्मानित किया गया.
राजौरी गार्डन दिल्ली मेट्रो के सर्वाधिक व्यस्त इंटरचेंज स्टेशनों में से एक है. रणनीतिक दृष्टि से यहां यह प्रदर्शनी इसलिए भी लगाई गई है कि बड़ी संख्या में लोग इन पैनलों को देख सकें और वीरता पुरस्कार विजेताओं के अतुलनीय योगदान के बारे में जानकारी पा सकें. चूंकि यह प्रदर्शनी स्थायी है इसलिए दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए यह एक विशेष आकर्षण होगा.
भारत की समृद्ध संस्कृति और विरासत को बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों का उपयोग किया जा रहा है. देश के इतिहास और सांस्कृतिक विविधताओं को दर्शाने वाली प्रदर्शनियां, डिस्प्ले और आर्टवर्क दिल्ली मेट्रो के अनेक स्टेशनों पर लगे हैं. ऐसे स्टेशनों की सूची में राजौरी गार्डन स्थित यह प्रदर्शनी विशेष रूप से शामिल हो गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Delhi Metro, Delhi Metro NewsFIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 16:25 IST