मौसम: वेस्ट राजस्थान में आज भी हो सकती है भारी बारिश मध्य प्रदेश को मिल सकती है राहत

24 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर भारी बरसात होने की संभावना है. जबकि मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में आने वाले दिनों में बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है.

मौसम: वेस्ट राजस्थान में आज भी हो सकती है भारी बारिश मध्य प्रदेश को मिल सकती है राहत
हाइलाइट्स24 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान में भारी बरसात होने की संभावनाभोपाल में भारी बारिश के कारण कई बांधों के दरवाजों को खोलना पड़ा विदिशा में बचाव के लिए एयरफोर्स के हेलीकॉप्टरों को लगाना पड़ा नई दिल्ली. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) के मुताबिक 24 अगस्त को ओडिशा और केरल और माहे में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. जबकि पहाड़ी राज्यों जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर भारी बरसात होने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक पूर्वी राजस्थान और उससे सटे उत्तर-पश्चिम  मध्य प्रदेश पर निम्न दबाव का क्षेत्र अब दक्षिण राजस्थान के मध्य हिस्सों की ओर खिसक गया है. इसके कारण 24 तारीख को दक्षिण पश्चिम राजस्थान में बहुत भारी वर्षा की संभावना है. 24 तारीख को पूर्वी उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड कुछ जगहों पर बहुत भारी वर्षा की संभावना है. औसत समुद्र तल पर मानसून का ट्रफ अब जैसलमेर, दक्षिण राजस्थान के मध्य भागों, ग्वालियर, उरई, सीधी, डाल्टनगंज, उलुबेरिया और वहां से दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व की ओर से गुजर रहा है. बहरहाल पिछले दो दिनों ने भारी बारिश का सामना कर रहे मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में आने वाले दिनों में बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है. भोपाल में भारी बारिश के कारण कई बांधों के दरवाजों को खोलना पड़ा था. मध्य प्रदेश के विदिशा में तो बाढ़ से बचाव के लिए एयरफोर्स के हेलीकॉप्टरों को लगाना पड़ा था. एमपी में बाढ़ : विदिशा और गुना में रेस्क्यू में लगे एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर, सीएम ने लिया हालात का जायजा आईएमडी के मुताबिक गुजरात तट और उससे सटे उत्तर पूर्व अरब सागर, कर्नाटक और केरल के तटों, लक्षद्वीप क्षेत्र, मालदीव और आसपास के क्षेत्र में तेज हवाएं (हवा की गति 40-50 किमी प्रति घंटे से 60 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है. दक्षिण श्रीलंका तट से दूर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में भी तेज रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. मछुआरों को इन समुद्रों में न जाने की सलाह दी गई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Heavy Rainfall, Imd, India Meteorological DepartmentFIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 06:59 IST