दिल्ली वालों को भले ही गर्मी न मिल रहा हो पानी पर अच्छी खबर आई सामने
दिल्ली वालों को भले ही गर्मी न मिल रहा हो पानी पर अच्छी खबर आई सामने
Saurabh Bhardwaj News:दिल्ली के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को कहा कि इस बार राजधानी में बाढ़ नहीं आएगी, क्योंकि यमुना नदी को उसके पानी के प्रवाह के लिए साफ रास्ता मिल जाएगा.
नई दिल्ली. दिल्ली में पानी संकट चल रहा है और उसको लेकर नेताओं के बीच जुबानी जंग रूकने का नाम नहीं ले रही है. वहीं यह मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया है लेकिन उसके बाद भी दिल्ली में पानी की समस्या का हल नहीं निकल पाया है. आम आदमी पार्टी जहां दिल्ली में पानी के संकट के लिए हरियाणा सरकार और उपराज्यपाल पर आरोप लगा रहे हैं. वहीं दिल्ली बीजेपी का कहना है कि पानी का संकट केजरीवाल सरकार की नाकामियों के चलते हो रहा है. उधर, इन सब के बीच दिल्ली वालों के लिए एक अच्छी खबर आई है कि इस बार दिल्ली में बारिश के मौसम में बाढ़ नहीं आएगी.
दिल्ली के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को कहा कि इस बार राजधानी में बाढ़ नहीं आएगी, क्योंकि यमुना नदी को उसके पानी के प्रवाह के लिए साफ रास्ता मिल जाएगा. नदी से गाद निकालने के कार्य का जायजा लेने के लिए सौरभ भारद्वाज ने आईटीओ बैराज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बैराज हरियाणा सरकार के अधिकार क्षेत्र में है और पिछले वर्ष दिल्ली में बाढ़ ‘इसके गेट बंद करने के कारण’ आई थी.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस बार बाधा वाले स्थानों पर पायलट कट तैयार किए गए हैं. जैसे ही पानी यमुना में तेज प्रवाह से बहेगा, वह अवरोधों को हटा देगा. यमुना को एक साफ रास्ता मिलेगा और इससे बाढ़ जैसी स्थिति नहीं बनेगी. मैं सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण मंत्री के तौर पर कह सकता हूं कि इस बार बाढ़ नहीं आएगी. पिछले वर्ष भारी बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी और 25,000 से अधिक लोगों को जलमग्न इलाकों से बाहर निकाला गया था.
आम आदमी पार्टी की नेता प्रियंका कक्कड़ ने दिल्ली के एलजी पर आरोप लगाया है कि वो दिल्ली के पैसों पर मौज कर रहे हैं और दिल्ली के हक की लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि 6 जून को सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि हिमाचल सरकार दिल्ली को पानी दे रही है और हरियाणा सरकार भी यह तय करे कि यह पानी हथिनी कुंड से होते हुए दिल्ली पहुंचे. सोमवार को इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई थी. हमने बताया कि हिमाचल से छोड़ा गया पानी दिल्ली नहीं पहुंचा है. इस पर हरियाणा सरकार ने कहा कि हिमाचल ने पानी छोड़ा ही नहीं है जबकि, हिमाचल सरकार ने बताया कि उन्होंने 137 क्यूसेक पानी दिल्ली के लिए छोड़ दिया है.
वहीं पानी की किल्लत को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हमने सिर्फ अभी पिक्चर दिखाई है. हरियाणा से जब दिल्ली पानी पहुंचता है, तो वो अधिक मात्रा में ही होता है, लेकिन मूनक शहर से लेकर ककौली तक पानी की चोरी हो रही है. निजी टैंकर वहां खड़े होकर पानी चुराते हैं. इसके बाद दिल्ली आते-आते पानी चोरी हो जाती है और यह सबकुछ दिल्ली सरकार के संरक्षण में हो रहा है, इसलिए हम बार-बार कह रहे हैं कि केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन की वजह से दिल्ली में लगातार पानी की कमी हो रही है.
Tags: Delhi news, Water CrisisFIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 19:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed