राज कुंद्रा जैसा हाल कर देंगेघर-घर क्यों आ रहे ऐसे फोन पुलिस भी हैरान
राज कुंद्रा जैसा हाल कर देंगेघर-घर क्यों आ रहे ऐसे फोन पुलिस भी हैरान
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राजीव कुंद्रा का नाम लेकर साइबर ठग लोगों को फंसा रहे हैं. कह रहे हैं कि राज कुंद्रा जैसा हाल कर देंगे...पत्नी के गहने भी जब्त कर लेंगे. घर-घर लोगों के फोन आ रहे हैं. आप भी सतर्क रहें.
हैदराबाद, राज कुंद्रा जैसा हाल कर देंगे… पत्नी के गहने और घर समेत सारी संपत्ति जब्त कर लेंगे… महीनों जेल में रहना होगा…अगर इस तरह का कोई फोन आपके पास आए तो सतर्क रहिएगा. क्योंकि साइबर ठग इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राजीव कुंद्रा का नाम लेकर लोगों को निशाना बना रहे हैं. उन्हें धमका रहे हैं कि जिस तरह राज कुंद्रा को मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाया था, उसी तरह फंसा देंगे और जिंदगी बर्बाद कर देंगे. इससे बचना है तो पैसे देने होंगे. कई लोग तो उनके झांसे में आ भी गए, और लाखों रुपये बर्बाद कर दिए.
राज कुंद्रा पर ऐप्स के जरिए पोर्न फिल्में बनाने और उन्हें बेचने का आरोप है. सितंबर 2021 में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. अब साइबर ठग उनका नाम लेकर लोगों को फंसा रहे हैं. हैदराबाद साइबर क्राइम विंग ने ऐसे दो मामले रिपोर्ट किए हैं, जिनमें लोगों से पैसे वसूल लिए गए. पुलिस भी यह देखकर शॉक्ड रह गई और लोगों को अलर्ट कर रही है. आपके पास भी कोई इस तरह की कॉल आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. अगर पुलिस के पास नहीं जा सकते, तो नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत करें.
15.86 लाख खाते में डलवा लिए
पहला मामला सिकंदराबाद का है. 80 साल के एक शख्स को फोन आया. कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई के अंधेरी का थानेदार बताया. कहा, मामला गंभीर है. आपके खाते से कुछ अजब-गजब लेनदेन हुआ है. आप मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंस सकते हैं. हम पूरी जानकारी सीबीआई को देने जा रहे हैं. तभी वर्दी में सीबीआई अधिकारी होने का दावा करने वाला एक अन्य व्यक्ति वीडियो कॉल पर दिखाई दिया. वह धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA Act) में गिरफ्तार करने की धमकी देता है. यहां तक कहता है कि तुम्हारी पत्नी के गहने, घर और सारी संपत्ति जब्त कर लेंगे. बच्चों को भी फंसा देंगे. जालसाजों ने दावा किया कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है, इसलिए किसी और को इसके बारे में न बताएं. हम आप पर नजर रख रहे हैं. इसके बाद उन्होंने पैसों की डिमांड की और 15.86 लाख रुपये अपने खाते में डलवा लिए. पूरा लेनदेन आरटीजीएस हुआ.
आधार कार्ड का हवाला देकर डराया
दूसरा मामला भी सिकंदराबाद का है. 32 साल के एक शख्स को दूरसंचार विभाग से कथित तौर पर एक व्हाट्सएप कॉल आया, वहां से कॉल को एक नकली सीबीआई ऑफिस ट्रांसफर कर दिया गया. साइबर ठगों ने शख्स से कहा, आपका आधार कार्ड राज कुंद्रा के एकाउंट से जुड़ा हुआ है. आप मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंस गए हैं. आपको गिरफ्तार किया जा सकता है. अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए आपको अपने फोन की स्क्रीन शेयर करनी होगी. अगर आप बचना चाहते हैं तो आपकेा 10 लाख रुपये ट्रांसफर करना होगा. जब पीड़ित ने पैसे दे दिए, तभी उसे एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है.
Tags: Raj kundra, Shilpa shettyFIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 19:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed