बलिया के 8 अफसरों के एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश वजह जान चौंक जाएंगे आप

बलिया डीएम रविन्द्र कुमार ने कहा कि चुनाव खत्म हो चुका है, ऐसे में सभी अधिकारी अपने विभागीय कामों में जुट जाए. किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. डीएम ने विकास भवन का औचक निरीक्षण कर अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की.

बलिया के 8 अफसरों के एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश वजह जान चौंक जाएंगे आप
सनन्दन उपाध्याय/बलिया. जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण क्या कर दिया, सरकारी दफ्तरों में हड़कंप मच गया. बलिया डीएम रविन्द्र कुमार मंगलवार को अचानक विकास भवन पहुंच गए. एकाएक डीएम के जाने से विकास भवन में हड़कंप मच गया. अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक इधर-उधर भागने लगे. जो बाहर था फौरन अंदर आया. लेकिन इन सबके बीच कर्मचारियों की पोल-पट्टी खुल गई. डीएम नाराज नजर आए. डीएम ने जो निर्देश दिया उससे अधिकारियों के होश उड़ गए. बलिया डीएम ने निरीक्षण के बाद कहा कि लोकसभा चुनाव खत्म हो चुका है. सभी अधिकारी अपने-अपने विभागीय कामों में जुट जाएं. किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसी क्रम में डीएम ने सीडीओ समेत लगभग आधा दर्जन अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों के वेतन रोकने का निर्देश दे दिया. औचक निरीक्षण इन अधिकारियों पर पड़ा भारी डीएम रविन्द्र कुमार के औचक निरीक्षण से अधिकारियों की पोल खुल गई है. अनुपस्थित अधिकारियों में मुख्य विकास अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, लघु सिंचाई के सहायक अभियंता, ग्रामीण एवं अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अधिकारी व सहायक अभियंता, युवा कल्याण अधिकारी और अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शामिल हैं. डीएम ने इन अधिकारियों के एक दिन का वेतन रोकने का साफ शब्दों में निर्देश दे दिया है. अन्य सरकारी दफ्तरों में भी मचा हड़कंप डीएम की इस कार्रवाई से बलिया जिले के अन्य सरकारी दफ्तरों में भी हड़कंप मच गया है. अपने कार्य के प्रति जिम्मेदारी को लेकर अधिकारी सचेत हो गए हैं. डीएम का साफ शब्दों में निर्देश है कि चुनाव खत्म होने के बाद अगर कोई भी अधिकारी अपने कार्य में लापरवाही करेगा तो कार्यवाही तय है. Tags: Ballia news, Local18FIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 19:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed