Kisan Mahapanchayat: द‍िल्‍ली के छोटे बॉर्डरों पर भी लंबे समय से फंसे वाहन गाजीपुर पर घंटों से लगा जाम आमजन परेशान

Kisan Mahapanchayat: क‍िसानों की महापंचायत की वजह से जारी ट्रेफ‍िक एडवाइजरी से गाजीपुर बॉर्डर के जर‍िए द‍िल्‍ली में प्रवेश करने वाले लोगों को ज्‍यादा समस्‍या का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा उन सभी रूट पर भी भारी जाम की स्‍थ‍िति पैदा हो गई हैं जोक‍ि कम आवाजाही वाले बॉर्डरों के रूप में प्रयोग क‍िए जाते हैं. मसलन द‍िलशाद गार्डन से सीमापुरी और हर्ष व‍िहार, भोपरा और दूसरे ऐसे बाहरी द‍िल्‍ली के बॉर्डर भी ही हैं जोकि ग्रामीण इलाकों से गुजरते हुए द‍िल्‍ली की मैन सीमा में प्रवेश करने वाले हैं.

Kisan Mahapanchayat: द‍िल्‍ली के छोटे बॉर्डरों पर भी लंबे समय से फंसे वाहन गाजीपुर पर घंटों से लगा जाम आमजन परेशान
नई द‍िल्‍ली. देशभर के क‍िसान एक बार फ‍िर अपनी मांगों को लेकर जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर उतर आए हैं. संयुक्त किसान मोर्चा ने आज जंतर-मंतर पर महापंचायत का ऐलान किया है, लेकिन दिल्ली पुलिस ने किसानों को महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) करने की अनुमति नहीं दी है. बावजूद इसके बड़ी संख्‍या में क‍िसान जंतर मंतर पर एकत्र होने की कोश‍िश में हैं. इसको लेकर द‍िल्‍ली के सभी बॉर्डरों (Delhi Border) पर भारी सुरक्षा बल तैनात करने से लोगों को भारी ट्रेफ‍िक जाम (Traffic Jam) की स्‍थ‍िति से जूझना पड़ रहा है. गाजीपुर बॉर्डर के जर‍िए द‍िल्‍ली में प्रवेश करने वाले लोगों को ज्‍यादा समस्‍या का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा उन सभी रूट पर भी भारी जाम की स्‍थ‍िति पैदा हो गई हैं जोक‍ि कम आवाजाही वाले बॉर्डरों के रूप में प्रयोग क‍िए जाते हैं. मसलन द‍िलशाद गार्डन से सीमापुरी और हर्ष व‍िहार, भोपरा, सूर्य नगर, आनंद व‍िहार, खजूरी, लोनी बार्डर और दूसरे ऐसे बाहरी द‍िल्‍ली के बॉर्डर भी ही हैं जोकि ग्रामीण इलाकों से गुजरते हुए द‍िल्‍ली की मैन सीमा में प्रवेश करने वाले हैं. इसकी जानकारी पूर्व में नहीं होने की वजह से लोगों को बड़ी समस्‍या का सामना करना पड़ रहा है. Delhi Traffic Alert: किसानों की महापंचायत आज, ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को इन रास्तों से बचने को कहा बताते चलें क‍ि महापंचायत के लिए अलग-अलग राज्यों से किसानों का जत्था दिल्ली रवाना हो चुका है. दिल्ली पुलिस ने इसके लिए इजाजत नहीं दी है. इस बीच क‍िसानों की महापंचायत की मांगों की बात करें तो इसमें किसान लखीमपुर खीरी नरसंहार के पीड़ित किसान परिवारों को इंसाफ की मांग को प्रमुखता से उठाने वाले हैं. इसके अलावा जेलों में बंद किसानों की रिहाई व नरसंहार के मुख्य दोषी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की गिरफ्तारी की मांग भी कर रहे हैं. इसके अलावा किसान स्वामीनाथन आयोग के C2+50% फॉर्मूले के अनुसार एमएसपीी की गारंटी का कानून बनाया जाने की भी मांग कर रहे हैं. वहीं देश के सभी किसानों को कर्जमुक्त करने, बिजली बिल 2022 रद्द करने, गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाया जाने और गन्ने की बकाया राशि का भुगतान तुरंत करने की मांग के लिए ही किसान महापंचायत का आह्वान किया गया है. किसानों का कहना है कि वह पंचायत के समापन के बाद राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा अराजनैतिक का कहना है कि यदि सरकार किसी भी तरह का व्यवधान डालने का प्रयास करेगी तो उसके लिए सरकार स्वयं जिम्मेदार होगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Delhi News Alert, Delhi police, Delhi Traffic Advisory, Kisan Mahapanchayat, Samyukt Kisan Morcha, Traffic JamFIRST PUBLISHED : August 22, 2022, 10:29 IST