दिल्ली पर आई बड़ी आफत टूट गया बैराज आया पानी का सैलाब घर-स्कूल सब डूबे
दिल्ली पर आई बड़ी आफत टूट गया बैराज आया पानी का सैलाब घर-स्कूल सब डूबे
Weather Update Today: हरियाणा से दिल्ली में आने वाली मुनक नहर का तटबंध टूटने से बवाना की एक कॉलोनी में घुटनों तक पानी भर गया जिससे लोग घरों में कैद हो गए. यह नहर हरियाणा के करनाल जिले के मुनक में यमुना नदी से निकलती है.
Delhi Weather Update Today: बारिश के कहर से उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, असम, बिहार और उत्तर प्रदेश तो हलकान हैं ही, अब दिल्ली भी इससे अछूती नहीं है. दिल्ली के बवाना में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. चारों तरफ पानी ही पानी है. बवाना जेजे कॉलोनी में कई फुट तक पानी भर गया है. यहां सड़क, चौराहे, मकान, दुकान, स्कूल-कॉलेज सब पानी में डूब गए हैं. बताया जा रहा है कि दिल्ली में बहने वाली मुनक नहर का एक हिस्सा टूटने से नगर का पानी कॉलोनी में घुस गया.
बीती रात एक बजे बवाना की जेजे कालोनी में अचानक ही शोर मचने लगा. चीख-पुकार सुनकर लोग घरों से बाहर आए तो देखा सड़क पर पानी भर हुआ है. देखते ही देखते पानी सड़क को पार करता हुआ घरों में घुसने लगा. घरों में 3-4 फीट तक पानी भर गया. थोड़ी ही देर में पूरी कॉलोनी एक झील में तब्दील हो गई. किसी ने फोन करके फौरन ही इलाके की बिजली सप्लाई कट कराई. लोगों की सूचना पर एनडीआरएफ की टीम भी आ गई, लेकिन टीम ने कहा कि यहां उनका कोई काम नहीं है.
सुबह होते ही बवाना में बाढ़ की खबर पूरी दिल्ली में पहुंच गई. हजारों लोगों के सामने संकट खड़ा हो गया. इतनी बड़ी घटना के बाद भी प्रशासन को कोई अफसर यहां नहीं पहुंचा.
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मुनक नहर के बैराज से पानी बृहस्पतिवार तड़के उत्तर पश्चिमी दिल्ली की जेजे कॉलोनी के जे, के और एल ब्लॉक में घुस गया. पुलिस ने बताया कि
नहर का पानी बाहर आने के बारे में आधी रात को ही राष्ट्रीय आपदा मोचन बल- एनडीआरएफ, बाढ़ नियंत्रण विभाग, जन कल्याण विभाग और दिल्ली नगर निगम सहित सभी संबंधित विभागों को सूचित कर दिया था. पुलिस ने बताया कि सोनीपत की तरफ से पानी का प्रवाह कम हो गया है और अधिकारियों ने हरियाणा से नहर के गेट बंद करने का अनुरोध किया है ताकि प्रवाह को नियंत्रित किया जा सके.
घटना के बारे में दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज सुबह मुनक नहर से निकलने वाली छोटी नहर का तटबंध टूट गया. मुनक नहर की देखभाल करने वाले हरियाणा के सिंचाई विभाग के साथ दिल्ली जल बोर्ड समन्वय स्थापित किए हुए है.’
FIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 15:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed