दिल्ली से पंजाब सड़क मार्ग से जाना होगा आसान एक्सप्रेसवे तैयार करने की समय सीमा तय
दिल्ली से पंजाब सड़क मार्ग से जाना होगा आसान एक्सप्रेसवे तैयार करने की समय सीमा तय
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार दिल्ली कटरा एक्सप्रेसवे 668 किमी. लंबा है, जो तीन राज्यों हरियाण, पंजाब और जम्मू कश्मीर से गुजर रहा है. इसके लिए 597 किमी. जमीन अधिग्रहण कर निर्माण के लिए सौंपी जा चुकी है. बची हुई जमीन का अधिग्रहण भी जल्द कर लिया जाएगा. यह एक्सप्रेसवे सबसे अधिक पंजाब से 422 किमी. गुजरेगा.
नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) से पंजाब (Punjab) सड़क मार्ग से जाना आसान हो जाएगा. दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे (Delhi-Amritsar-Katra Expressway) का काम जोरों पर चल रहा है. तीन राज्यों से गुजरने वाले इस एक्सप्रेसवे (Expressway) पर दो राज्यों पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और तीसरे राज्य पर निर्माण की प्रक्रिया चल रही है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Highways and Transport) में इस एक्सप्रेसवे के हरियाणा से गुजरने वाले खंड के निर्माण कार्य पूरा करने की समय सीमा तय कर दी है. यह मार्च 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा. इससे तैयार होने के बाद दिल्ली से पंजाब जाना आसान हो जाएगा.
दिल्ली कटरा एक्सप्रेसवे 668 किमी. लंबा है, जो तीन राज्यों हरियाण, पंजाब और जम्मू कश्मीर से गुजर रहा है. केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार इसके लिए 597 किमी. जमीन अधिग्रहण कर निर्माण के लिए सौंपी जा चुकी है. बची हुई जमीन का अधिग्रहण भी जल्द कर लिया जाएगा. यह एक्सप्रेसवे सबसे अधिक पंजाब से 422 किमी. गुजरेगा. हरियाणा और पंजाब में निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जबकि जम्मू-कश्मीर में जमीन अधिग्रहण कर निर्माण एजेंसी को सौंपी जा चुकी है. हरियाणा में 158 किमी. लंबा एक्सप्रेसवे होगा.
हरियाणा में इन जिलों से गुजरेगा
एक्सप्रसेवे कुंडली मनेसर पलवल (केएमपी) इंटरचेंज से शुरू होगा, जो झज्जर, रोहतक, सोनीपत,जींद, करानाल और कैथल जिलों से होकर गुजरेगा. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री यहां से गुजरने वाला एक्सप्रेसवे मार्च 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा.
जानें एक्सप्रेसवे की मौजूदा प्रगति
668 किमी. लंबा एक्सप्रेसवे हरियाणा में 158 किमी. और पंजाब में 422 किमी. लंबा होगा. हरियाणा में 158 किमी. खंड में निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जबकि पंजाब में 107 किमी. लंबे खंड में निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और 384 किमी. कुल जमीन सौंपी जा चुकी है. यहां पर 39 किमी. खंड के डीपीआर तैयार हो रहा है. जम्मू कश्मीर में 88 किमी. लंबा एक्सप्रेसवे होगा, इसमें से 55 किमी. जमीन सौंपी जा चुकी है. यह एक्सप्रेसवे कुल अनुमानित लागत 3737525 करोड़ रुपये है.
समय की होगी बचत
मौजूदा समय दिल्ली से वैष्णोदेवी,कटरा सड़क मार्ग से जाने में करीब 14 घंटे लग जाते हैं और दिल्ली से अमृतसर 405 किलोमीटर जाने में करीब आठ घंटे का समय लगता है लेकिन एक्सप्रेसवे बनने के बाद कटरा तक की दूरी आठ घंटे में और अमृतसर की दूरी चार घंटे में तय की जा सकेगी. यह एक्सप्रेसवे फोर-लेन का होगा, इसमेंट्रक स्टॉप, फूड कोर्ट, ट्रॉमा सेंटर, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और ट्रैफिक पुलिस स्टेशन बनेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: National Highways Authority of India, Road and Transport MinistryFIRST PUBLISHED : August 15, 2022, 11:10 IST