BJP ढूंढ लाई आतिशी का अफजल गुरु वाला कनेक्शन जानें किसने क्या कहा
Delhi New CM Atishi Marlena: दिल्ली की सीएम चुने जाने के बाद आतिशी पर राजनीतिक हमला तेज हो गया है. आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल और दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने आतिशी से जुड़े कई आरोप लगाए हैं. पढ़ें यह रिपोर्ट
आतिशी को सीएम चुनने के बाद आगबबूला हुए ये नेता
वहीं, दिल्ली बीजेपी उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने भी आतिशी के सीएम चुने पर जोरदार हमला बोला है. कपिल मिश्रा ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘आतिशी के परिवार ने आतंकवादी अफ़ज़ल गुरु की फाँसी रुकवाने का प्रयास किया था. नक्सली मानसिकता को बैकडोर से दिल्ली पर थोपने का पाप केजरीवाल कर रहें हैं. आज आम आदमी पार्टी एक ऐसा CM चुन रही हैं जिसका अन्ना आंदोलन और इंडिया अगेंस्ट करप्शन से कोई नाता कभी नहीं रहा. दिल्ली की जनता एक नक्सली कम्युनिस्ट मुख्यमंत्री को कभी स्वीकार नहीं करेगी
आतिशी के परिवार ने आतंकवादी अफ़ज़ल गुरु की फाँसी रुकवाने का प्रयास किया था
नक्सली मानसिकता को बैकडोर से दिल्ली पर थोपने का पाप केजरीवाल कर रहें हैं
आज आम आदमी पार्टी एक ऐसा CM चुन रही हैं जिसका अन्ना आंदोलन और इंडिया अगेंस्ट करप्शन से कोई नाता कभी नहीं रहा
दिल्ली की जनता एक…
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) September 17, 2024
बता दें कि आतिशी को अरविंद केजरीवाल ने अपना उत्तराधिकारी चुना है. आम आदमी पार्टी विधायक दलों की मंगलवार को बैठक में अरविंद केजरीवाल ने ही आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा. इस प्रस्ताव पर सबने सर्वसम्मति से हामी भर दी. सीएम पद की रेस में सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत और राखी बिड़ला समेत कई नाम थे, जो अब पिछड़ गए.
43 साल की आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. पिछले कुछ सालों में आतिशी आम आदमी पार्टी में संकटमोचक, कांफिडेंट और बेखौफ नेता के तौर पर सामने आईं थीं. आतिशी सिंह के पति का नाम प्रवीण सिंह है. प्रवीण काफी पढ़े लिखे और सुलझे हुए शख्स हैं, जो लाइमलाइट से दूर रहकर काम करते रहे हैं. आतिशी को तो आम आदमी पार्टी की ओर से सियासत में आए कई साल हो गए लेकिन इन सालों में भी उनके पति प्रवीण सिंह कभी सार्वजनिक तौर पर सामने नहीं आए. आतिशी सबसे पहले दिल्ली की पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ जुड़ी. दिल्ली के स्कूलों को बदलने में आतिशी शुरुआती दिनों से ही मनीष सिसोदिया के साथ थीं.
Tags: Atishi marlena, Delhi CM, Kapil mishra, Swati Maliwal