दिल्लीवालों के लिए बड़ी खबर जिसका डर था वही हुआ सभी प्राइमरी स्कूल बंद
दिल्लीवालों के लिए बड़ी खबर जिसका डर था वही हुआ सभी प्राइमरी स्कूल बंद
Delhi Primary School Close: दिल्ली में एयर पॉल्यूशन की समस्या काफी गंभीर हो गई है. दिल्ली सरकार ने इसे देखते हुए GRAP 3 लागू करने का ऐलान कर चुकी है. बच्चों को खतरनाक वायु प्रदूषण से बचाने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है.
नई दिल्ली. देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जिस बात का डर था, आखिरकार वही हुआ. दिल्ली और आसपास के इलाकों में एयर पॉल्यूशन की गंभीर स्थिति को देखते हुए सरकार ने सभी प्राइमरी स्कूलों को अगले आदेश तक के लिए बंद करने का फैसला लिया है. बच्चों की पढ़ाई-लिखाई बाधित न हो इसके लिए दिल्ली सरकार ने सभी प्राइमरी स्कूल को ऑनलाइन मोड में शिफ्ट करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री आतिशी मर्लेना ने X पर एक पोस्ट के जरिये इसकी जानकारी दी है. बता दें कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से AQI लेवल (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 400 के ऊपर बना हुआ है. इसके चलते खुली हवा में जाने से आंखें में जलन और सांस लेने में कठिनाई जैसी समस्याएं सामने आने लगी हैं. इसके साथ ही दिल्ली NCR में GRAP-3 लागू करने की घोषणा भी कर दी गई है. 15 नवंबर से यह लागू हो जाएगा, जिसके तहत कई तरह के सख्त प्रतिबंध लगाए जाएंगे.
Tags: Atishi marlena, Delhi air pollution, Delhi AQI, Delhi newsFIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 20:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed