पैदल द‍िल्‍ली कूच करेंगे क‍िसान सांसद जांगड़ा के बयान पर बवाल

kisan andolan latest update: क‍िसान आज फ‍िर द‍िल्‍ली कूच करेंगे. उधर पुल‍िस भी उन्‍हें रोकने ल‍िए पूरी तरह तैयार है.

पैदल द‍िल्‍ली कूच करेंगे क‍िसान सांसद जांगड़ा के बयान पर बवाल
हर‍ियाणा-पंजाब की सीमा यानी शंभू बॉर्डर पर बैठे किसान शनिवार को दोपहर 12 बजे फ‍िर दिल्ली की ओर कूच करेंगे. क‍िसानों ने इसकी तैयारी कर ली है. उन्‍होंने ऐलान क‍िया क‍ि वे बिना ट्रैक्‍टर ट्रॉली पैदल निकलेंगे और इस बार द‍िल्‍ली पहुंचकर दिखाएंगे. उधर, क‍िसानों को रोकने की पूरी तैयारी कर ली गई है. द‍िल्‍ली से लेकर हर‍ियाणा तक पुल‍िस अलर्ट है. क‍िसानों की बैठक के बाद क‍िसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, 14 दिसंबर को 101 किसानों का जत्था दिल्ली कूच करेगा और दोपहर 12 बजे वह दिल्ली की तरफ बढ़ेंगे. इस दौरान किसानों ने जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत पर चिंता जताई और डीसी अंबाला की ओर से डिसी संगरूर को पत्र लिखने पर षडयंत्र की आशंका भी जताई. किसानों ने इस दौरान सरकार द्वारा वार्ता न करने का मुद्दा उठाया. जांगड़ा के बयान से बवाल वहीं, क‍िसान सांसद रामचन्द्र जांगड़ा के बयान पर भी काफी नाराज द‍िखे. जांगड़ा ने क‍िसानों को लेकन अभद्र टिप्‍पणी की थी. जांगड़ा ने क‍िसान नेताओं को नशे का सौदागर और कसाई तक कह डाला था. इस पर किसानों ने कहा, यह मुद्दा इतनी देरी से क्यों उठाया गया. सरकार उनकी है, पुलिस व प्रशासन उनका है. इसकी जांच क्यों नहीं करवाई. जांगड़ा को पार्टी से निकाला जाए क‍िसानों ने कहा, रामचंद्र जांगड़ा को इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने रामचंद्र जांगड़ा को पार्टी से निकालने की मांग भी रखी. सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले पर बोलते हुए किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, सरकार को बातचीत करने और बल न प्रयोग करने के लिए कहा गया है. अब देखते हैं कि सरकार कितनी बात सुप्रीम कोर्ट की मानती है. Tags: Delhi news today, Kisan AandolanFIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 01:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed