नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण में गिरावट दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 17070 नए मरीज़ मिले है. जबकि इस दौरान 23 लोगों की मौत हो गई.
महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,640 नए मामले मिले और तीन मरीज़ों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया. बुलेटिन में कहा, इन नए मामलों के साथ ही राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 79,76,114 हो गयी, जबकि अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 1,47,925 तक पहुंच गई है. महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 3,957 मामले मिले थे और सात मरीज़ों की मौत हो गई थी.
मुंबई में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,265 मामले दर्ज किए गए और एक मरीज़ की मौत हुई. अहमदनगर और कोल्हापुर जिले में एक-एक मौत दर्ज़ की गई है. राज्य में कोविड-19 की मृत्यु दर 1.85 प्रतिशत दर्ज़ की गई.पिछले 24 घंटों में 4,432 मरीज़ संक्रमण से उबर चुके हैं,जिससे राज्य में अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके मरीज़ों की संख्या बढ़कर 78,03,249 हो गई है. राज्य में मरीज़ों के ठीक होने की दर 97.83 दर्ज़ की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: CoronavirusFIRST PUBLISHED : July 01, 2022, 09:24 IST