Covid-19: ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 1174 नए मामले एक और मरीज की मौत
Covid-19: ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 1174 नए मामले एक और मरीज की मौत
Covid-19 Update: पिछले 24 घंटों में राज्य मे 78 प्रतिशत कोरोना मामलों की भारी वृद्धि दर्ज की गई है. स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार ओडिशा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,174 नए मामले सामने आए और इस महामारी से एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
हाइलाइट्सओडिशा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,174 नए मामले सामने आए हैं.संक्रमण के नए मामलों में 155 बच्चे भी शामिल हैं.राज्य में कोविड से एक और मरीज की मौत हो गई है.
भुवनेश्वर. भारत में कोरोना के मामलों में पिछले कुछ दिनों से उछाल देखा जा रहा है. वहीं ओडिशा में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों में राज्य मे 78 प्रतिशत कोरोना मामलों की भारी वृद्धि दर्ज की गई है. स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार ओडिशा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,174 नए मामले सामने आए और इस महामारी से एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
संक्रमण के नए मामलों में 155 बच्चे भी शामिल
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में अभी कोविड के 7,011 मरीजों का इलाज चल रहा है. संक्रमण दर की बात की करें तो ओडिशा में यह 5.46 प्रतिशत है. संक्रमण के नए मामलों में 155 बच्चे भी शामिल हैं. संक्रमित बच्चों की उम्र 0 से 18 साल के बीच है. खुर्दा जिले में सर्वाधिक 316 नए मामले सामने आए हैं और सुंदरगढ़ में 261 नए संक्रमित मिले हैं.
कोविड से एक और मरीज की मौत
ओडिशा में कोविड से एक और मरीज की मौत हो गई है. जिसके बाद महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9,136 हो गई है. महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक संक्रमण के 13,09,085 मामले सामने आ चुके हैं.
सभी 30 जिलों से संक्रमण के नए मामले आ रहे हैं सामने
देश में टोटल कोरोना मामलों में राज्य की हिस्सेदारी 3.04 प्रतिशत है. ओडिशा में अब तक देश में कोरोनावायरस से होने वाली मौतों का 1.75 प्रतिशत दर्ज किया गया है. राज्य के सभी 30 जिलों से संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bhubaneswar, Covid 19 Alert, Covid 19 New Patient, Odisha newsFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 16:33 IST