देश में 24 घंटे में मिले 20551 कोविड संक्रमित 70 मरीजों की हुई मौत
देश में 24 घंटे में मिले 20551 कोविड संक्रमित 70 मरीजों की हुई मौत
Coronavirus Update in India: देश में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक 44 लाख 47 हजार 710 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 5 लाख 29 हजार 89 लोगों की मौत हो चुकी है.
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के मामलों (Coronavirus Update in India) में बढ़ोतरी जारी है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 20 हजार 551 नए केस मिले हैं. कोविड संक्रमण से 70 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5 लाख 26 हजार 600 हो गई है. बीते दिन कोरोना से 21 हजार 595 मरीज ठीक भी हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी कोविड एक्टिव केस (Covid Active Case) की संख्या 1 लाख 35 हजार 364 है, जो कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है. कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 5.14 फीसदी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब तक कुल 2, 05,59,47,2 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वहीं, अब तक कुल 4 करोड़ 34 लाख 45 हजार 624 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक 44 लाख 47 हजार 710 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 5 लाख 29 हजार 89 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना से प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल
छत्तीसगढ़ में महासमुंद जिले के नवोदय विद्यालय के 54 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इन संक्रमितों में 2 स्टाफ के साथ 54 स्टूडेंट्स हैं. गुरुवार को जिले में कुल 35 संक्रमितों की पुष्टि हुई थी, जिसमें 20 से अधिक संक्रमित मरीज इसी विद्यालय से मिले. स्कूल परिसर में ही आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है. स्कूल के प्रिंसिपल प्रशांत रहाटे ने कहा कि कुछ दिन पहले कुछ बच्चे संक्रमित पाए गए, जिसके बाद लगातार सभी की जांच कराई गई, जिसमें 56 संक्रमित मिले हैं.
महाराष्ट्र में मिले सबसे ज्यादा केस
बीते दिन महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा यानी 1849 केस मिले थे. वहीं, पिछले 24 घंटे में ये आंकड़ा घटकर 830 हो गया. हिमाचल में सोमवार को कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही चार राज्य उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और मेघालय में पॉजिटिविटी रेट 16% के पार पहुंच गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: 10 common symptoms of Coronavirus, COVID test, Covid Test Scam, Covid vaccine, Covid Vaccine SupplyFIRST PUBLISHED : August 05, 2022, 10:08 IST