देश में कोरोना से राहत नहीं! पिछले 24 घंटे में 12899 नए मामले 15 मौतें दर्ज
देश में कोरोना से राहत नहीं! पिछले 24 घंटे में 12899 नए मामले 15 मौतें दर्ज
केद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 12,899 नए मामले सामने आए. 15 लोगों की मौत दर्ज की गई है. एक्टिव केस बढ़कर 72,474 हो गए हैं. हालांकि शनिवार को 1,534 नए मरीज मिले थे.
नई दिल्ली. देश में कोरोना के केस कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. केद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 12,899 नए मामले सामने आए हैं और 15 लोगों की मौत दर्ज की गई है. एक्टिव केस बढ़कर 72,474 हो गए हैं. नए मरीजों में हालांकि एक दिन पहले के मुकाबले कमी आई है. शनिवार को 1,534 नए मरीज मिले थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना से डेली पॉजिटिविटी रेट 2.89% है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.50 प्रतिशत है. कोरोना से रिकवरी की दर 98.62% है.
पिछले 24 घंटों के अंदर 8,518 लोगों ने कोरोना को मात दी. अब तक कुल 4,26,99,363 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. एक्टिव मामलों की बात करें तो कुल 72,474 केसों में पिछले 24 घंटे के अंदर 4366 की बढ़ोतरी हुई है. सबसे ज्यादा 1079 केस महाराष्ट्र में दर्ज किए गए. उसके बाद केरल में 937, कर्नाटक में 325, हरियाणा में 312, दिल्ली में 276 नए एक्टिव केस मिले. एमपी, मेघालय और सिक्किम में एक्टिव केसों में कमी दर्ज की गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 15 मौतें दर्ज की गईं. इनमें से 7 मौतें केरल की हैं, जो पिछले दिनों हुईं लेकिन रिकॉर्ड में अब चढ़ाई गई हैं. इनके अलावा दिल्ली में 3 और महाराष्ट्र में 2 लोगों की मौत हुई. एमपी, पंजाब, राजस्थान में 1-1 शख्स की जान कोरोना की वजह से गई. सरकारी रिकॉर्ड में अब तक कुल 5,24,855 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 19, 2022, 10:29 IST