देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े मौत के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता केरल-महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित
देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े मौत के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता केरल-महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित
Corona Cases in India: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि, देश में एक दिन में कोरोना वायरस के 18,313 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 57 लोगों ने एक दिन के अंदर दम तोड़ दिया. देश में कोविड-19 से होने वाली मौतों को लेकर 7 दिन की औसत संख्या अब 49 है जो कि जून के मध्य में सिर्फ 10 थी. वहीं इसी अवधि के दौरान नए मामलों का 7 दिन का मूविंग एवरेज 9,353 से बढ़कर 19,306 हो गया है. इसलिए देश में कोविड की मौतें नए मामलों की तुलना में तेजी से बढ़ रही हैं.
हाइलाइट्सदेश में एक दिन में 18,313 नए मामले सामने आए केरल में 19 और महाराष्ट्र में 12 लोगों की मौत कोविड-19 से होने वाली मौतें नए मामलों की तुलना में तेजी से बढ़ी
नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी के बढ़ते मामले और उनसे होने वाली मौतों के आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि, देश में एक दिन में 18,313 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही भारत में कोविड-19 का आंकड़ा बढ़कर 4,39,38,764 हो गया. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,45,026 हो गई है. वहीं इस बीमारी के कारण अब तक मरने वाले लोगों की संख्या 5,26,110 तक पहुंच गई, जिनमें से 57 और लोगों ने एक दिन के अंदर दम तोड़ा.
हालांकि अहम बात यह है कि भारत में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या में लगातार तीसरे दिन गिरावट आई है, लेकिन कोविड से जुड़ी मौतों में वृद्धि जारी है. देश में कोविड-19 से होने वाली मौतों को लेकर 7 दिन की औसत संख्या अब 49 है जो कि जून के मध्य में सिर्फ 10 थी. वहीं इसी अवधि के दौरान नए मामलों का 7 दिन का मूविंग एवरेज 9,353 से बढ़कर 19,306 हो गया है. इसलिए देश में कोविड से होने वाली मौतें नए मामलों की तुलना में तेजी से बढ़ रही हैं.
पिछले 24 घंटे के अंदर हुई 57 मौतों में से केरल में 19, महाराष्ट्र में 12, पश्चिम बंगाल में 7, मेघालय में 4, दिल्ली-बिहार और ओडिशा में दो-दो मौत हुई. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब, नागालैंड, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ और चंडीगढ़ में 1-1 मौत हुई है.
मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 का रिकवरी रेट दर 98.47 प्रतिशत रहा. पिछले 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड केसलोड में 2,486 मामलों की गिरावट दर्ज की गई है. इस डेटा से पता चलता है कि कोविड-19 का डेली कोविड-19 पॉजिटिविटी रेट 4.31 प्रतिशत रहा और वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.57 प्रतिशत दर्ज की गई. देश में अब तक कुल 87.36 करोड़ कोविड परीक्षण किए गए हैं, जिसमें पिछले 24 घंटों में 4,25,337 शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Coronavirus, Omicron variantFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 19:22 IST