देश में कहां लगती है MBBS की सबसे कम फीस मात्र 1600 रुपये में होती है पढ़ाई

MBBS Admission: जैसे ही एमबीबीएस में एडमिशन (MBBS Admission) की बात चलती है, तो सवाल उठने लगता है कि एमबीबीएस की पढ़ाई करना या कराना सबके वश की बात नहीं है. कारण बताया जाता है कि इसकी फीस बहुत महंगी है, लेकिन आज हम आपको बताते हैं कि एमबीबीएस की सबसे कम फीस कहां लगती है और बेहद कम पैसों में आप या परिवार का कोई सदस्य कहां से एमबीबीएस की पढ़ाई कर सकता है.

देश में कहां लगती है MBBS की सबसे कम फीस मात्र 1600 रुपये में होती है पढ़ाई
MBBS Admission: देश में एक ऐसा सरकारी संस्‍थान हैं, जहां एमबीबीएस कोर्स की सालाना फीस महज 1638 रुपये है. हालांकि एक रिपोर्ट में लेडी लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (Lady Hardinge Medical College) के एमबीबीएस की फीस 1400 रुपये सालाना बताई गई है. ऐसे में अगर किसी का दाखिला यहां हो जाता है, तो वह नाममात्र के खर्च में यहां से एमबीबीएस कर सकता है और डॉक्टर बनकर अपना करियर बना सकता है. कहां लगती है सबसे कम फीस एमबीबीएस कोर्स की सबसे कम फीस देश के जाने-माने मेडिकल संस्थान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स दिल्ली (All India Institute of Medical Sciences, New Delhi) में है. यहां पर एमबीबीएस की सालाना फीस 1638 रुपये है. अगर पूरे पांच साल की बात करें, तो आपको यहां पूरा एमबीबीएस करने में महज 19,896 रुपये खर्च होंगे. एक स्टूडेंट ने बताया कि यहां हॉस्टल की फीस 2000 रुपये है. कितनी सीटें और कैसे होता है एडमिशन दिल्ली एम्स में एमबीबीएस के लिए कुल 132 सीटें हैं. इनमें से 125 सीटें भारतीय छात्रों के लिए और 7 सीटें विदेशी छात्रों के लिए उपलब्ध हैं. एम्स में एमबीबीएस की सीटों पर एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को नीट यूजी का एंट्रेंस एग्जाम देना होता है. इसके बाद स्कोर के आधार पर काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होता है. इस दौरान पहले नंबर पर एम्स दिल्ली को प्रेफरेंस में भरना होता है. एडमिशन के लिए मच जाती है होड़ कम फीस में अच्छी पढ़ाई के कारण दिल्ली एम्स के एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन के लिए होड़ मच जाती है. इस कॉलेज में एडमिशन के लिए कितनी मारामारी रहती है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस साल नीट यूजी की परीक्षा में टॉप 100 में से 68 उम्मीदवारों ने दिल्ली एम्स में एडमिशन लिया है. इनमें से रैंक एक से 37 तक के उम्मीदवारों ने एम्स दिल्ली को पहले प्रेफरेंस के रूप में भरा था. Tags: Admission Guidelines, Aiims delhi, Delhi AIIMS, MBBS studentFIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 13:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed