जब शीर्ष नेतृत्व देश से बाहर है उन्होंने गलत समय चुनाः गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर कांग्रेस

Congress on Ghulam Nabi Azad: कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि हम लोगों ने गुलाब नबी जी का लेटर मिडिया में देखा. ये बड़े दुःख की बात है की इस समय जहां सोनिया जी और राहुल जी और कांग्रेस के सभी कर्यकर्ता महंगाई बेरोज़गारी पर लड़ाई लड़ रहे है इस समय उन्होंने कांग्रेस पार्टी को छोड़ दिया.

जब शीर्ष नेतृत्व देश से बाहर है उन्होंने गलत समय चुनाः गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर कांग्रेस
हाइलाइट्स'संघर्ष के समय में गुलाम नबी आजा दे पार्टी का साथ छोड़ा' 'कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ सड़कों पर लड़ रही है' गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस को अनुभवहीन चाटुकारों की नई मंडली करार दिया नई दिल्ली: कांग्रेस में एक के बाद एक इस्तीफों की झड़ी लग गई है. आज पार्टी से नाराज चल रहे गुलाम नबी आजाद से कांग्रेस छोड़ दी. इस मुद्दे पर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपना पक्ष रखा. पार्टी नेता जयराम रमेश ने कहा कि, भारत जोड़ो यात्रा 7 सितम्बर को शुरू होने वाली थी. 32 प्रेस कॉन्फ्रेंस शेड्यूल थी. ये बड़े दुख की बात है कि इस समय हमें प्रेस में गुलाम नबी आजाद का लेटर पढ़ना पढ़ रहा है. कांग्रेस नेता अजय माकन और जयराम रमेश ने एक स्वर में कहा कि, हम लोगों ने गुलाब नबी जी का लेटर मीडिया में देखा. ये बड़े दुःख की बात है की इस समय जहां सोनिया जी और राहुल जी और कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता महंगाई बेरोज़गारी पर लड़ाई लड़ रहे हैं और 7 सितम्बर को भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने वाली है लेकिन ऐसे समय में उन्होंने कांग्रेस पार्टी को छोड़ दिया. आजाद साहब पार्टी के बहुत वरिष्ठ नेता थे. ‘भारत जोड़ो यात्रा से पहले कांग्रेस जोड़ो यात्रा जरूरी’ बता दें कि गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए पने तीखे शब्दों में कांग्रेस को अनुभवहीन चाटुकार नेताओं की नई मंडली करार दिया है. पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे अपने त्यागपत्र में उन्होंने लिखा है, ‘भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने से पहले नेतृत्व को कांग्रेस जोड़ो यात्रा करनी चाहिए थी.’ कांग्रेस को 2024 के आम चुनावों से पहले शायद सबसे बड़ा झटका देते हुए पार्टी के अनुभवी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी को पार्टी में ‘अपरिपक्वता और परामर्श तंत्र को ध्वस्त करने’ के लिए जिम्मेदार ठहराया. स्वास्थ्य मुद्दों का हवाला देते हुए जम्मू-कश्मीर के संगठनात्मक पद से इस्तीफा देने के बाद आजाद ने 5 पन्नों के अपने त्याग पत्र में लिखा है, ‘कांग्रेस पार्टी की स्थिति अब ऐसे बिंदु पर पहुंच गई है, जहां से वापसी करना नामुमकिन है.’ उन्होंने लिखा है, ‘पूरी संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया एक दिखावा और छलावा है. देश में कहीं भी संगठन के किसी भी स्तर पर चुनाव नहीं हुए हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Ghulam nabi azad, Rahul gandhi, Sonia GandhiFIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 12:48 IST