गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर कांग्रेस का बयान- संघर्ष के समय में पार्टी का साथ छोड़ा

Congress on Ghulam Nabi Azad: कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि हम लोगों ने गुलाब नबी जी का लेटर मिडिया में देखा. ये बड़े दुःख की बात है की इस समय जहां सोनिया जी और राहुल जी और कांग्रेस के सभी कर्यकर्ता महंगाई बेरोज़गारी पर लड़ाई लड़ रहे है इस समय उन्होंने कांग्रेस पार्टी को छोड़ दिया.

गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर कांग्रेस का बयान- संघर्ष के समय में पार्टी का साथ छोड़ा
नई दिल्ली: कांग्रेस में एक के बाद एक इस्तीफों की झड़ी लग गई है. आज पार्टी से नाराज चल रहे गुलाम नबी आजाद से कांग्रेस छोड़ दी. इस मुद्दे पर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपना पक्ष रखा. पार्टी नेता जयराम रमेश ने कहा कि, भारत जोड़ो यात्रा 7 सितम्बर को शुरू होने वाली थी. 32 प्रेस कांफ्रेंस शेड्यूल थी. ये बड़े दुख की बात है कि इस समय हमें प्रेस में लेटर पढ़ना पढ़ रहा है. कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि हम लोगों ने गुलाब नबी जी का लेटर मिडिया में देखा. ये बड़े दुःख की बात है की इस समय जहां सोनिया जी और राहुल जी और कांग्रेस के सभी कर्यकर्ता महंगाई बेरोज़गारी पर लड़ाई लड़ रहे है इस समय उन्होंने कांग्रेस पार्टी को छोड़ दिया. आजाद साहेब बहुत ही वरिष्ठ नेता थे लेकिन दुख की बात ये है कि ऐसे समय में महंगाई, बेरोजगारी और ध्रुवीकरण के खिलाफ हम सभी लोग सड़कों पर लड़ाई लड़ रहे हैं और 7 सितम्बर को भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने वाली है. लेकिन गुलाम नबी आजाद जी ने ऐसे समय मे कांग्रेस का साथ और लड़ाई छोड़ने का फैसला किया. बता दें कि गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए पने तीखे शब्दों में कांग्रेस को अनुभवहीन चाटुकार नेताओं की नई मंडली करार दिया है. पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे अपने त्यागपत्र में उन्होंने लिखा है, ‘भारत जोड़ी यात्रा शुरू करने से पहले नेतृत्व को कांग्रेस जोड़ो यात्रा करनी चाहिए थी.’ कांग्रेस को 2024 के आम चुनावों से पहले शायद सबसे बड़ा झटका देते हुए पार्टी के अनुभवी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी को पार्टी में ‘अपरिपक्वता और परामर्श तंत्र को ध्वस्त करने’ के लिए जिम्मेदार ठहराया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 12:48 IST