वक्फ बिल पेश होते ही उखड़ गया विपक्ष मुस्लिम सांसद बोले- रिजिजू गुमराह
Waqf Board Bill: वक्फ बोर्ड बिल आज राज्यसभा में पेश किया गया. विपक्ष ने इस बिल पर जमकर हंगामा मचाया. सदन से वॉक आउट कर दिया. वहीं, हंगामें के बीच सदन के स्पीकर ने तीन सांसदों के निलंबन पर विचार करने की बात कही. दरअसल, सदन में डिसेंट नोट को रिपोर्ट से हटाने के आरोप पर जमकर विवाद हुआ.
![वक्फ बिल पेश होते ही उखड़ गया विपक्ष मुस्लिम सांसद बोले- रिजिजू गुमराह](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Waqf-Board-2025-02-2b8a433e137b08ea3ef2ef170d5ba939-3x2.jpg)