एग्जिट पोल के नतीजों पर इस नेता ने कहा- TV पर दिखाया जा रहा है झुनझुना
Lok Sabha Election Exit Poll: एग्जिट पोल से दूरी बनाने की बात करने वाली कांग्रेस पार्टी ने भी एग्जिट पोल पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेता ने कहा है कि जनता के एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन को 295 सीटें मिल रही हैं.
एग्जिट पोल के नतीजों पर किसने क्या कहा
वहीं, कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एग्जिट पोल के नतीजे पर बोलने मीडिया के सामने आई, श्रीनेत ने कहा है कि इंडिया गठबंधन के नेताओं की मीटिंग में सभी नेताओं ने बकायदा लिख कर दिया है कि हमलोग कितने सीट औऱ कौन कौन सीट जीतने वाले हैं. हमलोग 4 जून का इतंजार कर रहे हैं. इंडिया गठबंधन 4 जून को बहुमत में आने वाली है.
ये भी पढ़ें: Explainer: 50 डिग्री तापमान पर क्या बिगड़ सकता है मानसिक संतुलन… क्यों मेंटल अस्पतालों में बढ़ती है भीड़
कुलमिलाकर एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेताओं ने एग्जिट पोल को लेकर अलग-अलग तर्क दे रहे हैं.आपको बता दें कि एग्जिट पोल के नतीजे से पहले ही कांग्रेस में बेचैनी बढ़ गई थी और कांग्रेस ने न्यूज चैनलों पर होने वाले डिबेट में भाग नहीं लेने का फैसला किया था. लेकिन, इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने टीवी डिबेट में भाग लेने का फैसला किया कि काग्रेस भी एक्जिट पोल के नतीजे में बीजेपी नेताओं के साथ भाग लेगी.
Tags: Exit poll, Loksabha Election 2024