हमसे मदद मांगने आए थे नजरअंदाज कर देते बृजभूषण के बयान पर कांग्रेस का पलटवार
हमसे मदद मांगने आए थे नजरअंदाज कर देते बृजभूषण के बयान पर कांग्रेस का पलटवार
यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दो प्रमुख चेहरे फोगाट और पुनिया के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा, "वे चेहरे थे... वे मोहरे थे. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस और कांग्रेस परिवार ने उन्हें मोहरों की तरह इस्तेमाल किया."
नई दिल्ली. भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह के उस बयान पर हंगामा मच गया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) पर कंट्रोल और भारतीय जनता पार्टी पर हमले की अपनी ‘साजिश’ में पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को ‘मोहरे’ के तौर पर इस्तेमाल किया. महिला पहलवानों की तरफ से लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद हुए विरोध-प्रदर्शन को उन्होंने कांग्रेस की ‘साजिश’ करार दिया और कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी ने विनेश और बजरंग का इस्तेमाल किया.
अब कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह के बयान पर करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि हम विपक्ष में हैं और एक दो नहीं, बल्कि छह खिलाड़ी यह लगातार कह रहे थे कि उनके साथ गलत हुआ है. एक जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते क्या हम उन्हें नजरअंदाज कर देते. भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह को बयान देने से पहले सोचना चाहिए. समाज में कुछ भी गलत होगा तो कांग्रेस पार्टी आवाज उठाने का काम करेगी.
दरअसल, भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि उनके खिलाफ पहलवानों के जंतर-मंतर पर दिए गए धरने को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का समर्थन प्राप्त था. बता दें कि विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. इसके बाद भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि 18 जनवरी 2023 को जब जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ था, तब मैंने कहा था कि यह खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं है इसके पीछे कांग्रेस है, खासकर भूपेंद्र हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा, प्रियंका और राहुल. जब दोनों पहलवानों ने कांग्रेस ज्वॉइन की तो यह बात भी साबित हो गई.
इस पूरे आंदोलन में, हमारे खिलाफ जो साजिश हुई, उसमें कांग्रेस शामिल थी और भूपेंद्र हुड्डा उसका नेतृत्व कर रहे थे. एक दिन कोर्ट फैसला सुनाएगा, सच साबित होगा. उस दिन दुनिया के सामने क्या जवाब देंगे. वे बेटियों के सम्मान के लिए नहीं लड़ रहे थे, वे राजनीति के लिए लड़ रहे थे.
वहीं, कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट कहा था कि जब उन्होंने और अन्य महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आवाज उठाई, तो दुर्भाग्य की बात रही कि भाजपा ने हमारा साथ देना जरूरी नहीं समझा. इस मुश्किल वक्त में किसी ने हमारा साथ दिया, तो वो कांग्रेस ही थी. इसलिए हमने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया.
उन्होंने कहा था, “मुझे आज यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि आज की तारीख में मैं एक ऐसी पार्टी का हिस्सा हूं, जो महिलाओं के लिए सड़क से लेकर संसद तक अपनी आवाज बुलंद करती है. कांग्रेस में शामिल होने के साथ ही मैं आज नई पारी की शुरुआत करने जा रही हूं.”
Tags: Bajrang punia, Brij Bhushan Sharan Singh, Congress, Vinesh phogatFIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 17:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed