दिल्ली पुलिस के एक्शन से कांग्रेस में गुस्सा संसद में स्थगन प्रस्ताव देगी पार्टी कल सुबह पार्टी सांसदों की बैठक

Congress MPs Meeting: कांग्रेस मुख्यालय और सोनिया गांधी के आवास के बाहर पुलिस बल की तैनाती के मुद्दे पर चर्चा और आगे की रणनीति पर विचार करने के लिए कांग्रेस ने कल सुबह पौने 10 बजे कांग्रेस संसदीय दल कार्यालय में सभी राज्यसभा और लोकसभा सांसदों की बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस सांसद आज की घटना को लेकर संसद में स्थगन प्रस्ताव नोटिस भी देंगे. 

दिल्ली पुलिस के एक्शन से कांग्रेस में गुस्सा संसद में स्थगन प्रस्ताव देगी पार्टी कल सुबह पार्टी सांसदों की बैठक
हाइलाइट्सकल सुबह पौने 10 बजे कांग्रेस के सभी सांसदों की बैठकसोनिया गांधी के आवास के बाहर पुलिस बल की तैनाती से नाराजगीये प्रतिशोध और धमकी की राजनीति है- जयराम रमेश नई दिल्ली: कांग्रेस मुख्यालय और सोनिया गांधी के आवास के बाहर पुलिस बल की तैनाती को लेकर पार्टी ने गहरी नाराजगी जताई है. इस मुद्दे पर चर्चा और आगे की रणनीति पर विचार करने के लिए कांग्रेस ने कल सुबह पौने 10 बजे कांग्रेस संसदीय दल कार्यालय में सभी राज्यसभा और लोकसभा सांसदों की बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस सांसद आज की घटना को लेकर संसद में स्थगन प्रस्ताव नोटिस भी देंगे. दरअसल कांग्रेस दफ्तर और सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ के बाहर दिल्ली पुलिस की तैनाती, साथ ही नेशनल हेराल्ड केस में ईडी द्वारा यंग इंडियन के ऑफिस को सील किए जाने से कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज हैं. सरकार के दबाव के आगे नहीं झुकेंगे कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि ये प्रतिशोध और धमकी की राजनीति है. हमारा प्रदर्शन जरूर होगा और इसका एक मात्र मकसद है महंगाई. वहीं अजय माकन बोले कि 5 अगस्त को हम लोग जो महंगाई पर आंदोलन करने वाले थे उसको लेकर DCP का लेटर आया है कि हम आंदोलन नहीं कर सकते हैं. आज एकदम से पुलिस ने अफरातफरी का मौहाल पैदा कर दिया. कांग्रेस किसी भी दबाव के अंदर नहीं आने वाली 5 अगस्त को हम प्रधानमंत्री आवास तक आंदोलन करेंगे. कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि दिल्ली पुलिस ने उसके मुख्यालय से जुड़े मार्ग को बंद कर दिया है जो हैरान करने वाला है. दूसरी तरफ, पुलिस का कहना है कि ऐसी सूचना मिली थी कि कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शनकारी जमा हो सकते हैं, इसलिए ऐहतियातन यह कदम उठाया गया ताकि कोई अवांछित परिस्थिति न पैदा हो. दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें अपनी विशेष शाखा से जानकारी मिली कि कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शनकारी एकत्र हो सकते हैं. इसलिए ऐहतियातन कदम उठाया गया है। हमने अवरोधक लगाए हैं और पुलिसकर्मियों को तैनात किया है ताकि कोई अवांछित परिस्थित पैदा नहीं हो.’’ इससे पहले, प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली में ‘नेशनल हेराल्ड’ कार्यालय में यंग इंडियन कंपनी के परिसर को ‘अस्थायी रूप से सील’ कर दिया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Congress, National herald, Sonia GandhiFIRST PUBLISHED : August 03, 2022, 20:52 IST