गरीबों का मजाक न बनाए केंद्र- PM मोदी के रेवड़ी कल्चर वाले बयान पर बोलीं TRS नेता कविता
गरीबों का मजाक न बनाए केंद्र- PM मोदी के रेवड़ी कल्चर वाले बयान पर बोलीं TRS नेता कविता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा के दौरान मुफ्त में सुविधाएं उपलब्ध कराने वाली राजनीति की तीखी आलोचना करते हुए कहा था कि यह रेवड़ी कल्चर देश के विकास के लिए बहुत घातक है.
हाइलाइट्सPM मोदी के रेवड़ी कल्चर बयान पर टीआरएस नेता ने दी प्रतिक्रियादिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल भी बयान पर कर चुके हैं पलटवारTRS नेता ने PM मोदी के बयान को गरीबों का मजाक करार दिया
हैदराबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुफ्त की रेवड़ियों के बयान पर हमलावर हुई तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) की MLC के. कविता ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. कविता ने कहा कि भारत की अधिकांश आबादी गरीब है, हर सरकार चाहे वह केंद्र हो या राज्य गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाती है. आरोप आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार गरीबों के लिए चल रही कल्याणकारी योजनाओं को मुफ्तखोरी घोषित करने का माहौल बना रही है. उन्होंने कहा कि वह भाजपा से अनुरोध करती हैं कि इन योजनाओं को मुफ्तखोरी न कहे.
टीआरएस नेता ने केंद्र सरकार द्वारा माफ़ किये गए 10 लाख करोड़ रुपये को मुफ्तखोरी बताते हुए कहा कि ऐसी बात कर केंद्र सरकार गरीबों का मजाक बना रही है. उन्होंने आगे कहा कि यह कल्याणकारी योजनाएं गरीबों के स्वास्थ्य, खेती और बच्चों की शिक्षा के लिए हैं, ऐसे में सरकार को इनपर राजनीति करने से बचना चाहिए. कविता ने मोदी सरकार को सलाह दी कि गरीबों का मजाक बनाने की जगह उन्हें राज्य सरकारों की कल्याणकारी योजनाओं का समर्थन करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार उनका समर्थन नहीं करना चाहती तो राज्यों को स्वतंत्रता दें ताकि वे अपनी कल्याणकारी योजनाओं को आगे जारी रख सकें.
PM मोदी ने क्या कहा था?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड में एक जनसभा के दौरान मुफ्त में सुविधाएं उपलब्ध कराने वाली राजनीति की तीखी आलोचना करते हुए कहा था कि यह ‘रेवड़ी कल्चर’ देश के विकास के लिए ‘बहुत घातक’ है. उन्होंने यह बातें करीब 14,850 करोड़ रुपये की लागत से बने 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के दौरान कही थी. PM मोदी के मुफ्त की रेवड़ी के बयान पर खफा होकर आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Pm narendra modi, TRSFIRST PUBLISHED : August 09, 2022, 15:12 IST