Commonwealth Games: हॉकी टीम जीत के साथ शुरू करना चाहेगी अपना अभियान मनप्रीत का 300वां मैच

Commonwealth Games 2022: भारतीय पुरुष हॉकी टीम रविवार से कॉमनवेल्थ गेम्स में अपने अभियान का आगाज करेगी. टीम पहले मैच में घाना से भिड़ेगी. टीम ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

Commonwealth Games: हॉकी टीम जीत के साथ शुरू करना चाहेगी अपना अभियान मनप्रीत का 300वां मैच
बर्मिंघम. कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला गोल्ड मेडल (Commonwealth Games 2022) जीतने की कवायद में जुटी भारतीय पुरुष हॉकी टीम रविवार को यहां घाना की कमजोर टीम के खिलाफ पूल-बी के अपने पहले मैच में जीत के साथ अपने अभियान का शानदार आगाज करने के इरादे से उतरेगी. टोक्यो ओलंपिक में 41 साल बाद ब्रॉन्ज मेडल जीतकर आत्मविश्वास से भरी मनप्रीत सिंह की अगुआई वाली टीम ने इन खेलों में ऑस्ट्रेलिया के खिताबी अभियान को रोकने की उम्मीद जगाई है. इन खेलों की पुरुष हॉकी स्पर्धा में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है और दुनिया की नंबर-1 टीम ने अब तक सभी 6 टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीते हैं. गोल्ड कोस्ट में पिछले टूर्नामेंट में पदक जीतने में नाकाम रही भारतीय टीम इस बार सफलता हासिल करने को बेताब होगी. मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारतीय टीम गोल्ड मेडल की दावेदार है. इन खेलों में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2010 में नई दिल्ली और 2014 में ग्लास्गो में सिल्वर मेडल जीतना रहा है. भारतीय टीम 1998 में हॉकी के इन खेलों में डेब्यू के दौरान और फिर 2018 में गोल्ड कोस्ट में चौथे स्थान पर रही. ऑस्ट्रेलिया के कोच ग्राहम रीड के मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने काफी सुधार किया है. 1975 के बाद घाना से होगी भिड़ंत कॉमनवेल्थ गेम्स में में हॉकी में प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी है. ऑस्ट्रेलिया के अलावा भारत को अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और कनाडा जैसी टीम की चुनौती से भी पार पाना होगा. भारतीय टीम 1975 पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप के बाद पहली बार घाना से भिड़ेगी. तब भारत ने 7-0 से जीत दर्ज की थी. रीड ने कहा कि उनकी टीम को हालात से सामंजस्य बैठाने में थोड़ी मुश्किल हुई. ठंड से परेशान है टीम उन्होंने कहा कि यहां आश्चर्यजनक रूप से ठंड है. प्रत्येक दिन हम हैरान हो जाते हैं और सवाल करते रहते हैं कि क्या गर्मियां आने वाली हैं. अब सभी ने सामंजस्य बैठा लिया है. शुरू में हम सभी खेल गांव में चीजों के आदी हो रहे थे ताकि जब मैच शुरू हों तो लोग हालात से परिचित और सहज हों. भारतीय कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा कि खेलों में लक्ष्य हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण है कि किसी भी विरोधी को कमतर नहीं आंका जाए. ट्रक ड्राइवर के बेटे गुरुराज पुजारी ने लगातार दूसरे कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता मेडल, सिर्फ 156 सेंटीमीटर है हाइट Commonwealth Games: संकेत महादेव सिर्फ 21 साल के, पिता बेचते हैं पकौड़े, छोटी बहन भी जीत चुकी है गोल्ड मनप्रीत ने कहा कि इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हमारा फलसफा ‘जूम आउट और जूम इन’ करना है. हमारे कोच ने हमें जूम आउट करने और कल्पना करने के लिए कहा है कि हमें क्या हासिल करना है. हम मेडल जीतना चाहते हैं, लेकिन हम इस लक्ष्य को कैसे हासिल कर सकते हैं? रविवार को अपना 300वां इंटरनेशनल मैच खेलने की तैयारी कर रहे मनप्रीत ने कहा कि हमें सबसे पहले किसी भी टीम को कम नहीं आंकना है. दूसरा हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम मैच दर मैच अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और अपनी रणनीति पर ध्यान दें. घाना के बाद भारत सोमवार को मेजबान इंग्लैंड से भिड़ेगा. टीम को इसके बाद कनाडा (3 अगस्त) और वेल्स (4 अगस्त) से खेलना है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Commonwealth Games, Hockey, Hockey India, Manpreet SinghFIRST PUBLISHED : July 30, 2022, 21:40 IST