एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे राहुल द्रविड़ कुछ यूं लूट ले गए महफिल
एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे राहुल द्रविड़ कुछ यूं लूट ले गए महफिल
टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने एक बार फिर अपनी सादगी से दिल जीत लिया है. उन्होंने एक सामान्य नागरिक की तरह कतार में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार किया और फिर मतदान किया
अंजलि सिंह राजपूत / लखनऊ:टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने एक बार फिर अपनी सादगी से दिल जीत लिया है. उन्होंने एक सामान्य नागरिक की तरह कतार में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार किया और फिर मतदान किया. द्रविड़ हमेशा से ही VVIP कल्चर से परे होकर सामान्य नागरिक की तरह ही रहते हैं. उन्होंने एक बार फिर इस बात पर मुहर लगा दी.
दरअसल, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान हो रहा है. इन सीटों में बेंगलुरु की सीट भी शामिल है, जहां पर टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ मतदाता हैं. द्रविड़ ने बेंगलुरु नॉर्थ के डॉलर कॉलोनी स्थित मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
राहुल द्रविड़ खुद ही कार ड्राइव कर मतदान स्थल पर पहुंचे और वहां पहले से मतदान का इंतजार कर रहे लोगों की कतार में जाकर खड़े हो गए. उनकी यह सादगी देखकर एक बार फिर हर कोई उनका मुरीद हो गया.
ब्रांड एंबेसेडर पर वोटिंग नहीं?
राहुल द्रविड़ को कर्नाटक में चुनाव आयोग ने 2019 लोकसभा चुनाव में अपना ब्रांड एंबेसेडर बनाया था. मतदाताओं को लुभाने के लिए द्रविड़ को ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया था, लेकिन उनका खुद का नाम मतदाता सूची से कट गया था. दरअसल, 2019 लोकसभा चुनाव के पहले द्रविड़ इंदिरानगर के अपने पुश्तैनी घर को छोड़कर नॉर्थ बेंगलुरु के उपनगरीय इलाके में शिफ्ट हो गए थे. उनके भाई विजय ने उनका पुराने पते की मतदाता सूची से नाम कटवा दिया, लेकिन राहुल ने नए पते पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज नहीं कराया. इस वजह से मतदाता सूची से उनका नाम कट हो गया था.
नेताओं के बाद होगी द्रविड़ की परीक्षा
भारतीय टीम को इस साल जून-जुलाई में टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है. टीम इंडिया के सामने वर्ल्ड कप जीतने की चुनौती होगी. पिछले साल भारत में खेले गए 50 ओवर के वर्ल्ड कप में खिताब के प्रबल दावेदार होने के बावजूद भारतीय टीम ने फाइनल में आकर चैंपियन बनने का मौका गंवा दिया था. ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा पर टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाने के लिए कड़ी परीक्षा से गुजरना होगा.
कितनी ही कहानियां है हमारे आसपास, हमारे गांव में-हमारे शहर में. किसी की सफलता की कहानी, किसी के गिरने की और उसके उठने की कहानी, किसान की कहानी, शहर की किसी परंपरा या किसी मंदिर की कहानी, रोजगार देने वाले की कहानी, किसी का सहारा बनने वाले की कहानी…इन कहानियों को दुनिया के सामने लाना, यही तो है लोकल-18. इसलिए आप भी हमसे जुड़ें. हमें बताएं अपने आसपास की कहानी. हमें वॉट्सऐप करें हमारे नंबर पर, 08700866366.
.
Tags: Hindi news, Local18, Loksabha Elections, Rahul DravidFIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 08:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed