लम्पी स्किन: अभी तक 184 लाख से अधिक पशुओं का हुआ टीकाकरण लगाए जाएंगे इंटर्न
लम्पी स्किन: अभी तक 184 लाख से अधिक पशुओं का हुआ टीकाकरण लगाए जाएंगे इंटर्न
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर टीकाकरण में तेजी लाई गई है. विभाग के अमले द्वारा छुट्टी वाले दिनों के दौरान भी टीकाकरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विभाग को पहले मिली दवा की करीब 2.34 लाख डोज में से अब तक 1.84 लाख से अधिक डोज पशुओं को लगाई जा चुकी हैं.
चंडीगढ़. देश के बाकी हिस्सों की तरह पंजाब में भी पशुओं में लंपी स्किन की बीमारी तेजी से फैल रही है. हालांकि पंजाब के पशु पालन विभाग द्वारा लम्पी स्किन की बीमारी की रोकथाम के लिए अब तक 1.84 लाख से अधिक पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है. विभाग के प्रमुख सचिव विकास प्रताप ने बताया कि गोट पॉक्स वैक्सीन की 83,000 डोज की तीसरी खेप विभाग के पास पहुंच चुकी है, जो आगे जिलों में बांट दी गई है.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर टीकाकरण में तेजी लाई गई है. विभाग के अमले द्वारा छुट्टी वाले दिनों के दौरान भी टीकाकरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विभाग को पहले मिली दवा की करीब 2.34 लाख डोज में से अब तक 1.84 लाख से अधिक डोज पशुओं को लगाई जा चुकी हैं.
इसके अलावा पंजाब वैटरनरी वैक्सीन इंस्टीट्यूट, लुधियाना से 5 वैटरनरी अफसरों को भी अलग-अलग जिलों में भेजा गया है. इससे पहले मोहाली मुख्य कार्यालय से भी वैटरनरी अफसरों को 31 अगस्त तक जिलों में तैनात किया गया था. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की हिदायतों पर ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा 1 करोड़ रुपए की राशि पशु पालन विभाग को शिफ्ट की जा रही है, जो अपेक्षित दवा और डोज के लिए जिलों को बांटी जानी है.
विकास प्रताप ने बताया कि बैचलर ऑफ वेटरिनरी साइंस (बी.वी.एस.सी.) के इंटरनशिप और अंतिम साल के विद्यार्थियों को भी टीकाकरण मुहिम को तेज करने और दूध उत्पादकों को जागरूक करने के लिए लगाया गया है, जिनको पंजाब के अलग- अलग जिलों खास तौर पर स्टाफ की कमी वाले स्थानों पर भेजा जा रहा है ताकि टीकाकरण मुहिम को जल्द से जल्द मुकम्मल किया जा सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bhagat Singh, Bhagwant Mann, Punjab news, YouthFIRST PUBLISHED : August 14, 2022, 18:28 IST