नूपुर शर्मा राजा समेत हिंदू नेताओं को मारने की साजिश! सूरत से मौलवी गिरफ्तार

इस मौलवी की पहचान 27 साल के अबुबक्र तिमोल के रूप में की है, जो एक धागा फैक्टरी में प्रबंधक के रूप में काम करता था और मुस्लिम बच्चों को इस्लाम पर निजी ट्यूशन देता था. तिमोल पर एक हिंदू संगठन के नेता की हत्या समेत सुदर्शन टेलीविजन चैनल के मुख्य संपादक, तेलंगाना के बीजेपी विधायक राजा सिंह और बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को धमकी देने की कथित तौर पर साजिश रचने का आरोप है.

नूपुर शर्मा राजा समेत हिंदू नेताओं को मारने की साजिश! सूरत से मौलवी गिरफ्तार
सूरत. गुजरात के सूरत में पुलिस ने एक मौलवी को गिरफ्तार किया है. इस मौलवी की पहचान 27 साल के अबुबक्र तिमोल के रूप में की है, जो एक धागा फैक्टरी में प्रबंधक के रूप में काम करता था और मुस्लिम बच्चों को इस्लाम पर निजी ट्यूशन देता था. तिमोल पर एक हिंदू संगठन के नेता की हत्या समेत सुदर्शन टेलीविजन चैनल के मुख्य संपादक, तेलंगाना के बीजेपी विधायक राजा सिंह और बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को धमकी देने की कथित तौर पर साजिश रचने का आरोप है. सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने यह जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी पाकिस्तान और नेपाल में स्थित अपने आकाओं के साथ मिलकर यह साजिश रच रहा था. गहलोत ने कहा कि उसे हिंदू सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा की हत्या के लिए पाकिस्तान और नेपाल के लोगों के साथ मिलकर एक करोड़ रुपये की सुपारी देने और पाकिस्तान से हथियार खरीदने की साजिश रचते पाया गया. यह भी पढ़ें- पुंछ अटैक में पाकिस्तान का हाथ! PAFF ने ली हमले की जिम्मेदारी, हेलीकॉप्टर और ड्रोन से आतंकियों को तलाश गहलोत ने बताया, ‘उसे हिरासत में लेने के बाद, हमें उसके मोबाइल फोन में कई आपत्तिजनक सामग्री मिली, जिसमें उपदेश राणा की हत्या के लिए एक करोड़ रुपये की पेशकश भी शामिल थी. इसके लिए वह पाकिस्तान और नेपाल के व्यक्तियों/नंबरों से लगातार संपर्क में था.’ उन्होंने कहा, ‘तिमोल को इस साल मार्च में राणा को धमकी देने में भी शामिल पाया गया था. आरोपी ने अपने ग्रुप कॉल में पाकिस्तान और नेपाल के नंबरों को जोड़कर लक्ष्य (राणा) को धमकी देने के लिए लाओस के एक डिजिटल नंबर का इस्तेमाल किया.’ यह भी पढ़ें- स्टेशन मास्टर को आ गई नींद, लोको पायलट मारता रहा हॉर्न, हरी झंडी के इंतजार में आधे घंटे खड़ी रही ट्रेन गहलोत ने कहा, ‘उसके फोन नंबर पर मिली तस्वीरें और अन्य विवरण से पता चलता है कि वे (आरोपी और सहयोगी) सुदर्शन टीवी के प्रधान संपादक सुरेश चव्हाणके, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा और हैदराबाद के विधायक राजा सिंह को निशाना बनाने और धमकी देने के बारे में एक सुरक्षित ऐप पर चर्चा कर रहे थे. इस उद्देश्य से वे धन एकत्र करने और हथियार खरीदने की साजिश रच रहे थे.’ अपराध शाखा की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि डोगर और शहनाज नाम के दो व्यक्तियों ने उससे संपर्क किया था, जिनके पास क्रमशः पाकिस्तान और नेपाल के फोन नंबर थे. Tags: Gujarat Police, Nupur SharmaFIRST PUBLISHED : May 5, 2024, 14:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed