हमें दुसने वालों का क्या होगा CJI चंद्रचूड़ ने जाते-जाते किसे सुना दिया
हमें दुसने वालों का क्या होगा CJI चंद्रचूड़ ने जाते-जाते किसे सुना दिया
CJI Chandrachud: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस सीजेआई चंद्रचूड़ का शुक्रवार को आखिरी कार्य दिवस था. उन्होंने अपने विदाई वाले दिन ट्रोल करने वालों को अच्छे से रगड़ा. साथ ही कहा कि सोमवार से वे बेरोजगार हो जाएंगे.
नई दिल्ली: सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ अब रिटायर हो गए. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का शुक्रवार को आखिरी वर्किंग डे था. विदाई भाषण में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने अपने आलोचकों पर तंज कसा और कहा उन्हें दुसने वालों (आलोचना करने वाले) का क्या होगा? उन्होंने कहा कि हो सकता है कि वह सबसे अधिक ट्रोल किए जाने वाले जज हों मगर इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता और वह अपने विरोधियों का सम्मान करते हैं. अपने कार्यकाल के दौरान अक्सर ट्रोलिंग का शिकार हुए जस्टिस चंद्रचूड़ उन लोगों के लिए चुटकी लेना नहीं भूले जो सोमवार से ‘बेरोजगार’ हो जाएंगे.
भारत के निवर्तमान चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, ‘मैं शायद सबसे अधिक ट्रोल होने वाले जजों में से एक हूं… और मजाक की बात यह है कि मैं सोच रहा हूं कि सोमवार से क्या होगा क्योंकि जिन्होंने मुझे ट्रोल किया, वे सब बेरोज़गार हो जाएंगे.’ सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित विदाई समारोह में उन्होंने पिछले कुछ दिनों में मिली आलोचना और ऑनलाइन ट्रोलिंग पर कवि बशीर बद्र की एक उर्दू शायरी का हवाला देते हुए जवाब दिया.
बार एंड बेंच के हवाले से उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि आप जानते हैं कि मुझे कितनी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. मैं बस एक शायरी कहूंगा- ‘मुख़ालिफ़त से मिरी शख़्सियत सँवरती है
मैं दुश्मनों का बड़ा एहतिराम करता हूँ.’ सीजेआई जस्टिस चंद्रचूड़ ने 9 नवंबर 2022 को पदभार ग्रहण किया था. दो साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद आज उन्होंने अपने पद को अलविदा कह दिया.
जस्टिस चंद्रचूड़ की कुछ सार्वजनिक टिप्पणियों के लिए कई मौकों पर आलोचना की गई है, जिसमें अयोध्या के राम मंदिर-बाबरी मस्जिद फैसले के बारे में हालिया बयान भी शामिल है, जब उन्होंने कहा था कि उन्होंने इस लंबे समय से चले आ रहे विवाद का समाधान निकालने में मदद करने के लिए भगवान से अपील की थी. इतना ही नहीं, सीजेआई के घर गणेश पूजा में पीएम मोदी के शामिल होने पर भी डीवाई चंद्रचूड़ को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. हालांकि, चंद्रचूड़ कहते रहे हैं कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है. उन्हें पीठ दर्द की वजह से सीट बदलने पर भी ट्रोल किया गया.
सीजेआई चंद्रचूड़ के रिटायरमेंट के बाद अब जस्टिस संजीव खन्ना ही उनके उत्तराधिकारी हैं. जस्टिस संजीव खन्ना 11 नवंहर को भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे. खुद डीवाई चंद्रचूड़ ने उनके नाम का प्रस्ताव भेजा था. इस पर मोदी सरकार ने मुहर लगा दी थी.
Tags: DY Chandrachud, Justice DY Chandrachud, Special Project, Supreme CourtFIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 07:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed