हैजा का प्रकोप: रायगढ़ में स्थिति नियंत्रण में ओडिशा सरकार रख रही है निगाह

दक्षिणी ओडिशा के रायगढ़ जिले के आदिवासी आबादी हैजा के चपेट में है. इस जनजाति का हैजा जनित रोग के चपेट आने का पुराना इतिहास है. स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक स्थिति अब नियंत्रण में है

हैजा का प्रकोप: रायगढ़ में स्थिति नियंत्रण में ओडिशा सरकार रख रही है निगाह
हाइलाइट्सहैजा से अबतक सात लोगो की मौत हो चुकी है रायगढ़ और कोरापुट जिलों में स्वास्थ्य दलों को तैनात कर दिया गया है भुवनेश्वर. ओडिशा के रायगढ़ जिले में स्थिति नियंत्रण में है और राज्य सरकार हालात की करीब से निगरानी कर रही है. जिले में सात लोगों की हैजा से मौत हो गई थी. यह जानकारी एक अधिकारी ने बुधवार को दी. दक्षिणी ओडिशा के रायगढ़ जिले में अधिकतर आबादी आदिवासियों की है. इस आबादी का हैजा और अन्य जल जनित अन्य बीमारियों की चपेट में आने का इतिहास रहा है. काशीपुर प्रखंड में अतिसारीय संक्रमण से करीब 100 अन्य प्रभावित हैं. स्वास्थ्य सेवा निदेशक बिजय महापात्रा ने भुवनेश्वर में एक प्रेस वार्ता में बताया, “ हम प्रतिदिन हालात की निगरानी कर रहे हैं और स्थिति चिंताजनक नहीं है, लेकिन हमें करीब से निगाह रखने एवं सावधान रहने की जरूरत है.” उन्होंने कहा कि स्थिति पर नज़faceingर रखने के लिए रायगढ़ और कोरापुट जिलों में स्वास्थ्य दलों को तैनात कर दिया गया है. महापात्रा ने बताया कि संक्रमण मुक्त करने की गतिविधि जारी है. अधिकारी ने बताया कि प्रशासन लोगों को इस बात को लेकर जागरूक कर रहा है कि दूषित स्रोतों से पानी का इस्तेमाल नहीं करें. उन्होंने कहा, “ स्थिति अब नियंत्रण में है” और संचरण की श्रृंखला को तोड़ने की जरूरत है. रायगढ़ जिला प्रशासन काशीपुर प्रखंड में हैजा से प्रभावित गांवों में टैंकरों के जरिए स्वच्छ पेय जल की आपूर्ति कर रहा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Odisha news, Raigarh newsFIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 19:44 IST