बाढ़ की चपेट में बुंदेलखंड सड़कें बनी तालाब नाव से जाने को मजबूर हुए लोग
बाढ़ की चपेट में बुंदेलखंड सड़कें बनी तालाब नाव से जाने को मजबूर हुए लोग
यूपी के बुंदेलखंड के बांदा से बहने वाली केन नदी की, जिसका जलस्तर अब धीरे-धीरे बढ़ रहा है और वह खतरे के निशान से 3 मीटर ऊपर से बह रही है. वहीं बाढ़ से प्रभावित गांवों के लोग अब रोड पर पानी भर जाने के कारण नाव के सहारे अपनी दिनचर्या का कार्य कर रहे हैं.
विकाश कुमार/ बांदा : बरसात का मौसम चल रहा है. ऐसे में प्रदेश में कई जगहों पर बाढ़ के हालात हैं. कहीं सड़कों में पानी भरा हुआ है. ऐसे में अब बुंदेलखंड की केन नदी भी धीरे-धीरे अपने रौद्र रूप में आ रही है. क्योंकि मध्य प्रदेश के पहाड़ों में लगातार हो रही मुसलाधार बारिश के कारण केन नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. जिससे 50 से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित भी हो गए हैं और कुछ गांवों का मुख्य मार्गों से भी संपर्क टूट चुका है.
खतरे से तीन मीटर ऊपर बह रही नदी
हम बात कर रहे हैं यूपी के बुंदेलखंड के बांदा से बहने वाली केन नदी की, जिसका जलस्तर अब धीरे-धीरे बढ़ रहा है और वह खतरे के निशान से 3 मीटर ऊपर से बह रही है. वहीं बाढ़ से प्रभावित गांवों के लोग अब रोड पर पानी भर जाने के कारण नाव के सहारे अपनी दिनचर्या का कार्य कर रहे हैं. बता दें मध्य प्रदेश के सतना कटनी व अन्य जिलों में लगातार हो रही बारिश से केन नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है.
एक दर्जन से अधिक क्षेत्र बाढ़ की चपेट में
केन नदी के बांदा जिले की नरैनी तहसील के बिलहरका गांव समेत एक दर्जन से अधिक तटीय क्षेत्र बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. इसके साथ ही पैलानी, जसपुरा क्षेत्र के सिंधन कला, पड़ोहरा, नादादेव सहित देवदाजन, पंडवन डेरा, सिंधन खुर्द, गुरगवां, बसधरी ,लसड़ा गांव के संपर्क मार्ग में बाढ़ से पानी भर चुका है. जिससे अब आवागमन भी लोगों का प्रभावित हो रहा है. जिसके कारण लोग नाव के जरिए आवागमन कर रहे हैं.
एसडीएम ने दी जानकारी
वहीं पैलानी एसडीएम शशि भूषण से बात की तो उन्होंने बताया की चौकिया बना दी गई हैं. बाढ़ प्रभावित लोगों के रुकने खाने पीने के इंतजाम किए गए हैं. अभी तक गावों के अंदर पानी नहीं घुसा है. लोगों को गांव छोड़ने के लिए कह दिया गया है. नाव लगा दी गई हैं. नावों में गाडियां ले जाने पर रोक लगाई गई है. सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं.
Tags: Hindi news, Local18, UP floodsFIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 16:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed