बर्बाद कर देती है चीन की यारी! जिन्होंने थामा ड्रैगन का हाथ बदतर हो गए हालात

जैसे-जैसे भारत दुनिया के महापटल पर एक महाशक्ति बनकर उभर रहा है, वैसे-वैसे चीन लगातार घेरने की कोशिश में लगा हुआ है. चीन को भारत के राह में रोड़ा डालने के लिए उसके पड़ोसी देशों को अपने कर्ज के जाल में फंसा देता है, फिर उनके इकोनॉमी को तबाह कर देता है. कौन-कौन से वो देश हैं, जो अब तक पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं.

बर्बाद कर देती है चीन की यारी! जिन्होंने थामा ड्रैगन का हाथ बदतर हो गए हालात
नई दिल्ली. बांग्लादेश धीरे-धीरे विकास की राह पर जा रहा था. शेख हसीना का सरकार पर इन्वेस्टर्स का भरोसा बढ़ने लगा था. बांग्लादेश मध्य इकोनॉमी वाला देश बनने लगा था. लेकिन चीन के साथ उसकी दोस्ती भारी पड़ी, चीन नहीं चाहता है कि उसके आसपास के मुल्क अपने कदमों पर खड़े हों. बल्कि, उसके कर्ज में डूबे रहें. शायद ड्रैगन की इस चाल को शेख हसीना नहीं समझ पाईं थीं. देश में हिंसा भड़का सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गंवाईं, और हसीना को देश छोड़कर भागना पड़ा. देश के संसद और पीएम आवास पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा हो गया है. पहले जैसे हालात नहीं रहे, लेकिन भारत पर इसके क्या प्रभाव होंगे, आइये जानते हैं. जैसे जैसे भारत दुनिया की महाशक्ति बनने की राह में है, तो उसकी राह में रोड़ा डालने के लिए चीन ने एसा जाल बिछाना शुरू किया. भारत उसकी जाल में नहीं फंसा, लेकिन जो फंसा वे बर्बादी की कगार पर आ गए. आज सबसे बडा उदाहरण बांग्लादेश है. भारत के इर्द-गिर्द के चीन का स्ट्रिंग ऑफ पर्ल, भारत के 6 ऐसे पड़ोसी देश जिन्होंने चीन का दामन थामा तो बर्बाद हो गए- बांग्लादेश, पाकिस्तान, नेपाल , म्यांमार, श्रीलंका, अब भूटान भी चीन की जाल में फंसते जा रहा है. आइये पहले कालक्रम देख लेते हैं- 2024 – बांग्लादेश का तख्तापलट 2023 – पाकिस्तान में ग़दर 2022 – श्रीलंका में राष्ट्रपति तड़ीपार 2021 – म्यानमार में तख्तापलट 2008 – नेपाल की राजशाही खत्म मालदीव और भूटान भी उसी राह पर Tags: Bangladesh, China, Sheikh hasina, Xi jinpingFIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 10:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed