चीन के इस फाइटर जेट के सहारे भारत के राफेल से टक्कर लेने का सपना देख रहा है पाकिस्तान!
चीन के इस फाइटर जेट के सहारे भारत के राफेल से टक्कर लेने का सपना देख रहा है पाकिस्तान!
चीन पाकिस्तान की सैन्य ताकत बढ़ाने में मदद कर रहा है. खुफिया रिपोर्ट के हवाले से खबर मिली है कि चीन पाकिस्तान को जे-10 सीई लड़ाकू जेट की दूसरी खेप देने वाला है. दूसरी खेप में आने वाले 8 फाइटर जेट पाकिस्तान को चीन सौंपेगा.
हाइलाइट्सदूसरी खेप में आने वाले 8 फाइटर जेट पाकिस्तान को चीन सौंपेगा. चीन की तरफ पाकिस्तान को जे-10 की पहली खेप मार्च के महीने में भेजी गई थी.चीन ने जे-10 लड़ाकू विमान को इजराइल के आईएआई लवी को कॉपी करके तैयार किया है.
नई दिल्ली. चीन और पाकिस्तान के रक्षा संबंध और गहरे होते जा रहे हैं. पाकिस्तान चीनी ड्रैगन के दम पर भारतीय वायुसेना के रफाल , सुखोई और मिग 29 (अपग्रेड) से लड़ने का सपना देख रहा है. खुफिया रिपोर्ट के हवाले से खबर मिली है कि चीन पाकिस्तान को जे-10 लड़ाकू जेट की दूसरी खेप देने वाला है. दूसरी खेप में आने वाले 8 फाइटर जेट पाकिस्तान को चीन सौंपेगा. खुफिया जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के पंजाब के एयर बेस पर इन फाइटर जेट की तैनाती की जा रही है. पाकिस्तान चीन से 36 यानी के दो स्क्वडर्न की भी खरीद कर रहा है. बता दें कि इससे पहले चीन पाकिस्तान को 6 J-10 फाइटर जेट की सप्लाई कर चुका है.
चीन के सरकार समर्थक अखबार ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक जे-10 लड़ाकू विमान चीनी एयर फोर्स का खास हिस्सा है. ये विमान अक्सर ताइवान के एयर एरिया में उड़ान भरते रहते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार जे-10 विमानों को चौथी पीढ़ी का लड़ाकू विमान कहा जाता है. जब चीन की तरफ पाकिस्तान को जे-10 की पहली खेप भेजी गई थी तब पाकिस्तान के रक्षा क्षेत्र और मीडिया में जश्न जैसा माहौल देखा गया. विमान को स्वीकार करने के लिए पाकिस्तान की वायु सेना ने एक विशेष परेड का आयोजन भी किया था.
बता दें कि इसी साल मार्च के महीने में पाकिस्तान ने जेएफ-17 सीरिज के 50 लड़ाकू विमानों को अपनी वायु सेना में शामिल किया था. इन विमानों को चीन और पाकिस्तान की साझा उद्यम के तहत विकसित किया गया. आक्रमण के नजरिये से देखें तो ये विमान जे-10 सीई से बहुत कमजोर हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने जे-10 लड़ाकू विमान को इजराइल के आईएआई लवी को कॉपी करके तैयार किया है. इजराइल ने 34 साल पहले ही लवी लड़ाकू विमान को बनाने का प्रोजेक्ट बंद कर दिया था. जे-10 चीनी वायु सेना में मौजूद सबसे अधिक लड़ाकू विमान है. एक रिपोर्ट के मुताबिक चीनी वायु सेना और नौसेना में जे-10 के कुल 488 यूनिट ऑपरेशनल हैं. चीन ने इसे पहली बार साल 2005 में लॉन्च किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: China, PakistanFIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 15:46 IST