23 साल की लड़की को उठा ले गए बदमाश गांव के बाहर कार में किया गैंगरेप

Churu News : चूरू के हमीरवास थाना इलाके में एक लड़की का अपहरण का उससे कार में गैंगरेप किया गया. आरोपियों ने उसे कई महीनों तक बंधक बनाकर रखा और हैवानियत करते रहे. पीड़िता अब जैसे-तैसे करके बदमाशों के चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंची है.

23 साल की लड़की को उठा ले गए बदमाश गांव के बाहर कार में किया गैंगरेप
चूरू. राजस्थान के चूरू में 23 साल की एक लड़की को कुछ बदमाश उसके गांव से उठा ले गए. बाद में गांव के बाहर ले जाकर कार में उसके साथ गैंगरेप किया. आरोपियों की हैवानियत यहीं पर नहीं थमी. वे बाद में लड़की को दूसरे शहरों में ले गए. उन्होंने लड़की को जयपुर और झुंझुनूं के चिड़ावा में बंधक बनाकर रखा. फिर वहां भी उसके साथ बार-बार रेप की वारदात को अंजाम दिया गया. इस संबंध में हमीरवास थाने में सात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार गैंगरेप की दिल को दहला देने वाली यह वारदात चूरू जिले के हमीरवास थाना इलाके में अगस्त माह में हुई थी. हमीरवास के एक गांव की लड़की का कुछ युवक अगस्त माह में कार में अपहरण कर ले गए. बाद में गांव के बाहर ले जाकर कार में ही उसके साथ हैवानियत की. बाद में आरोपी पीड़िता को लेकर वहां से फरार हो गए. वे उसे राजधानी जयपुर और चिड़ावा ले गए. वहां उसे बंधक बनाकर रखा. फिर वहां भी उससे कई बार रेप किया गया. परिजनों ने दर्ज करवाई थी लड़की की गुमशुदगी पीड़िता के नहीं मिलने पर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी. लेकिन लड़की का कुछ पता नहीं चल पाया. उसके बाद अब पीड़िता जैसे-तैसे करके बदमाशों को चंगुल से छूटकर वहां से भागी और अपने गांव पहुंची. गांव आकर उसने परिजनों को आपबीती बताई. इस पर वे पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. इन आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया है केस पुलिस ने पीड़िता और उसके परिजनों की रिपोर्ट पर विकास कुमार, अमित उर्फ ठोड़ी, अंशु, अशोक उर्फ धोलिया और सतपाल समेत 2 अन्य के खिलाफ गैंगरेप केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. लेकिन उनका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. पीड़िता का मेडिकल मुआयना करा लिया गया है. पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है. Tags: Big crime, Big news, Crime News, Gang RapeFIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 13:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed