बेंगलुरु में जलभराव पर सरकार सख्त मंत्री आर अशोक बोले- ध्वस्त कर दिए जाएंगे सभी अवैध अपार्टमेंट

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बड़े पैमाने पर जलभराव के बाद अवैध निर्माणों को ढहाना शुरू कर दिया है. यह अवैध निर्माण नालों और जल निकासी क्षेत्रों में बने थे, जिससे बेंगलुरु में जलभराव की समस्या खड़ी हो गई. अब इस पर कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक का बयान भी सामने आ गया है. उन्होंने कहा कि अवैध रूप से बने अपार्टमेंट को ढहा दिया जाएगा.

बेंगलुरु में जलभराव पर सरकार सख्त मंत्री आर अशोक बोले- ध्वस्त कर दिए जाएंगे सभी अवैध अपार्टमेंट
बेंगलुरु. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बड़े पैमाने पर जलभराव के बाद शहर के नगर निकाय बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका ‘बीबीएमपी. ने बुलडोजर से अवैध निर्माणों को ढहाना शुरू कर दिया है. यह अवैध निर्माण नालों और जल निकासी क्षेत्रों में बने थे, जिससे बेंगलुरु में जलभराव की समस्या खड़ी हो गई. अब इस पर कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक का बयान भी सामने आ गया है, जिसमें उन्होंने जल निकासी में अवरोध पैदा करने वाले अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिए जाने की बात कही है. कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक ने मंगलवार को कहा कि बेंगलुरु शहर में राजाकालुवे में अवैध रूप से बने सभी अपार्टमेंट को ध्वस्त कर दिया जाएगा. नोइका में अधिकारियों और बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अतिक्रमण पर आर अशोक ने कहा 30 से 40 आईटी कंपनियों ने बेंगलुरु शहर में अतिक्रमण किया है और बिना किसी पक्षपात के अपार्टमेंट को ध्वस्त कर दिया जाएगा. वहीं इस बीच बीबीएमपी की टीमें महादेवपुरा जोनों में चिन्नपन्हाल्ली से मुन्ने कोला झील तक दो स्थानों पर पहुंचीं और नगरपालिका अधिकारियों ने जल निकासी पर किए गए अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया. विधानसभा में हुई बाढ़ पर चर्चा उन्होंने कहा कि विधानसभा ने बेंगलुरु बाढ़ और आगे की कार्रवाई पर चर्चा की. ब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिका ‘बीबीएमपी‘ ने सोमवार को उच्च न्यायालय को सूचित किया कि पूरे शहर में 980 अवैध इमारतों की खोज की गई थी. हाल ही में एक सर्वेक्षण में 5 सर्वेक्षण 19 सितंबर को एक स्वतः मोटो जनहित याचिका के साथ जारी एक उच्च न्यायालय के आदेश के जवाब में किया गया था. नालों पर बने कई अवैध निर्माण तोड़े इस कार्रवाई के दौरान निर्माण ढहाने पहुंची टीम ने लेआउट पर काम शुरू किया है, जिसमें पानी के नाले पर बने रागम मेगा स्टोर के कुछ हिस्सों को साफ किया गया. बीबीएमपी के मुख्य अभियंता बसवराज कबाडे ने कहा कि बीस इमारतों ने मसाला उद्यान के पास अतिक्रमण किया है और पांच इमारतें चिन्नपन्हाल्ली में तूफान के पानी के नाले पर हैं. इस पर राजस्व विभाग नोटिस जारी करेगा और उन्हें इमारतों को खाली करने का समय दिया जाएगा. इसके साथ ही सात दिन बाद हम उन इमारतों को भी ध्वस्त कर देंगे और जल निकासी का निर्माण करेंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bengaluru News, KarnatakaFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 16:42 IST