सोनमर्ग में अब हर मौसम में पहुंच सकेंगे टूरिस्ट देखिए खूबसूरत टनल

श्रीनगर-सोनमर्ग मार्ग पर जेड-मोड़ सुरंग बनकर तैयार हो गई है. इसे इसलिए बनाया गया है कि ताकि सोनमर्ग में सभी मौसम में पर्यटक पहुंच सकें. ये टनल गगनगीर से सोनमर्ग तक सड़क को बाईपास करेगी. जिससे लोगों को पूरे साल हिल स्टेशन का दौरा करने की सुविधा मिलेगी. मौजूदा वक्त में सड़क का गगनगीर-सोनमर्ग खंड भारी बर्फबारी और हिमस्खलन के कारण बंद हो जाता है, जो हर साल इस इलाके में आते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन करने के लिए यहां जाएंगे.

सोनमर्ग में अब हर मौसम में पहुंच सकेंगे टूरिस्ट देखिए खूबसूरत टनल
कांग्रेस नेता और सांसद कार्ति चिदंबरम के लिए नई मुसीबत आ गई है. केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने भ्रष्ट्राचार से जुड़े एक मामले में उनके ख‍िलाफ नया FIR दर्ज किया है. इसमें कार्ति चिदंबरम (Cbi registers FIR against karti chidambaram) समेत कई अन्य आरोपियों और कंपनियों के नाम हैं. मामला शराब से जुड़ा हुआ है. कार्ति चिदंबरम के खिलाफ सीबीआई का यह पहला केस नहीं है. इससे पहले भी कई अन्य मामले दर्ज किए जा चुके हैं. एक मामले में तो कार्ति की ग‍िरफ्तारी तक हो चुकी है. लेकिन इस मामले की बात करें तो आरोप है कि मेसर्स डियाजियो स्कॉटलैंड पर भारत में ड्यूटी फ्री शराब की बिक्री पर 2008 में लगाए गए प्रतिबंध को हटाने में अनियमितताएं और भ्रष्टाचार क‍िया गया. इसकी वजह से सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. आठ आरोपी बनाए गए सीबीआई की ओर से दर्ज एफआईआर में आठ आरोप‍ियों और कंपन‍ियों के नाम ल‍िए गए हैं. इनमें कार्ति चिदंबरम, वसन हेल्थ केयर, डियाजियो स्कॉटलैंड, सिक्‍योर‍िया कैपिटल, एस.भास्कररमण और कुछ अध‍िकार‍ियों के नाम हैं. यह मामला कई विदेशी शराब की कम्पनियों से जुड़ा हुआ है. सीबीआई अफसरों के मुताबिक, जल्द ही इस मामले में कई आरोपियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन और पूछताछ की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा. क‍िस तरह के आरोप सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक, इन लोगों ने मिलकर कुछ कंपन‍ियों पर लगे प्रत‍िबंध को हटाने की कोश‍िश की. इनमें पैसों का लेनदेन क‍िया गया. इन कंपन‍ियों को मौके भी द‍िए गए. प्रत‍िबंध हटने की वजह से सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ. इससे पहले के मामले भी कार्ति चिदंबरम पर चल रहे हैं. Tags: CBI investigation, CBI Probe, CBI Raid, Karti ChidambaramFIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 22:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed