मिसाल: चेन्नई के इस मुस्लिम कपल ने तिरुमाला मंदिर को दिया 1 करोड़ रुपए का दान

चेन्नई के रहने वाले एक कपल सुबीना बानू और अब्दुल गनी ने मंगलवार को तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को 1 करोड़ रुपये दान दिए. इस बिजनेसमैन कपल ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को चेक भेंट किया.

मिसाल: चेन्नई के इस मुस्लिम कपल ने तिरुमाला मंदिर को दिया 1 करोड़ रुपए का दान
चेन्नई: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक मुस्लिम जोड़े ने मंदिर को 1 करोड़ रुपये का दान दिया है, जिसकी वजह से इस कपल की खूब चर्चा हो रही है. चेन्नई के रहने वाले एक कपल सुबीना बानू और अब्दुल गनी ने मंगलवार को तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को 1 करोड़ रुपये दान दिए. इस बिजनेसमैन कपल ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को चेक भेंट किया, जो दुनिया के सबसे अमीर मंदिर के मामलों का प्रबंधन करता है. समाचार एजेंसी एएनआई ने इसकी एक तस्वीर भी जारी की है. एजेंसी के मुताबिक, इस मुस्लिम दंपति द्वारा दान की गईं चीजों में हाल ही में बने पद्मावती रेस्ट हाउस के लिए 87 लाख रुपये का फर्नीचर, बर्तन और एसवी अन्नप्रसादम ट्रस्ट के लिए 15 लाख रुपये का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) शामिल है. कपल ने टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी ए वी धर्म रेड्डी को तिरुमला मंदिर के रंगनायकूला मंडप में डिमांड ड्राफ्ट सौंपा. वहीं, समाचार एजेंसी आईएएनएस की मानें तो यह पहली बार नहीं है जब इस बिजनेसमैन अब्दुल गनी ने किसी हिंदू मंदिर में दान दिया है. इससे पहले वह बालाजी मंदिर को भी दान दे चुके हैं. साल 2020 में उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान मंदिर परिसर में कीटाणुनाशक स्प्रे करने के लिए एक बहु-आयामी ट्रैक्टर-माउंटेड स्प्रेयर का दान दिया था. इससे पहले उन्होंने सब्जियों को लाने-ले जाने के लिए मंदिर को 35 लाख रुपये का एक रेफ्रिजरेटर ट्रक दान में दिया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Chennai news, India news, Tamil naduFIRST PUBLISHED : September 21, 2022, 06:56 IST