अजमेर के 50 हजार घरों में पानी फुल प्रेशर से आएगा पानी सामने आई बड़ी प्लानिंग

Ajmer News : राजस्थान की भजनलाल सरकार अजमेर शहर की पानी की समस्या का स्थाई समाधान करने जा रही है। इसके लिए कोटड़ा में सर्विस रिजर्वायर के लिए भूमि आवंटित कर दी गई है. यहां 13.5 करोड़ रुपये की लागत से 30 मिलियन लीटर क्षमता का एसआर टैंक बनेगा.

अजमेर के 50 हजार घरों में पानी फुल प्रेशर से आएगा पानी सामने आई बड़ी प्लानिंग
अजमेर. अजमेर शहर के लिए बड़ी और अच्छी खबर सामने आई है. अगर सबकुछ ठीकठाक रहा और तय प्लानिंग के अनुसार काम हुआ तो जल्द ही अजमेर उत्तर पीने के पानी का स्थाई समाधान हो जाएगा. इसके लिए सूबे की भजनलाल सरकार बड़ी योजना लेकर आई है. इससे अजमेर उत्तर की विभिन्न कॉलोनियों के करीब 50 हजार घरों में फुल प्रेशर के साथ पानी की सप्लाई होगी. अभी अजमेर उत्तर की करीब 2 लाख की आबादी पेयजल के लिए बड़ी समस्या से जूझ रही है. लेकिन जल्द ही यह आबाद सुखद एवं बड़े बदलाव की साक्षी बनने जा रही है. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देश के बाद अजमेर विकास प्राधिकरण ने विवेकानंद स्मारक के पास ऊंचाई पर कोटड़ा सर्विस रिजर्वायर के लिए भूमि आवंटित कर दी है. यहां 13.5 करोड़ रुपये की लागत से 30 मिलियन लीटर क्षमता का एसआर टैंक बनेगा. राज्य सरकार ने बजट घोषणा में अजमेर शहर की पेयजल समस्या के निराकरण के लिए 270 करोड़ रुपये की योजनाएं स्वीकृत की थी. जलदाय विभाग जल्द ही भूमि का कब्जा लेगा देवनानी ने इन योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए निरंतर बैठकें ली और विभिन्न विभागों से संबंधित कामकाज को तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए. निर्देशों की पालना में अजमेर विकास प्राधिकरण ने विवेकानंद स्मारक के पास पहाड़ी पर सर्विस रिजर्वायर के लिए भूमि आवंटित कर दी है. जलदाय विभाग शीघ्र ही भूमि का कब्जा लेकर वहां एसआर टैंक निर्माण की कार्रवाई शुरू करेगा. करीब 9 मीटर उंचाई का एसआर बनेगा देवनानी ने बताया कि रिजवार्यर के लिए आवंटित भूमि काफी उंचाई पर है. इसके निर्माण से अजमेर के हरिभाऊ उपाध्याय नगर, बी.के. कॉल नगर, पुष्कर रोड, पत्रकार कालोनी, महाराणा प्रताप नगर, रामनगर, गणपति नगर, वैशाली नगर और आसपास के क्षेत्रों के करीब 50 हजार घरों तक पूरे प्रेशर से जलापूर्ति होगी. वर्तमान में चयनित भूमि आनासागर झील के लेवल से काफी ऊंची है. पहाड़ी भी है और उसके भी ऊपर करीब 9 मीटर उंचाई का एसआर बनेगा. यानि प्राकृतिक रूप से ही एसआर काफी ऊंचाई पर होगा. पाइप लाइन बीसलपुर से आ रही मेनलाईन से कनेक्टेड होगी इतनी उंचाई से पानी सप्लाई होने से पम्पिंग के लिए ज्यादा बिजली की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. इस टैंक तक पानी की सप्लाई नसीराबाद से विशेष रूप से डाली जा रही पाइप लाइन से होगी. यह पाइप लाइन बीसलपुर से आ रही मेनलाईन से कनेक्टेड होगी. इससे अजमेर उत्तर के अंतिम छोर तक पानी सीधा आएगा. कोटड़ा एसआर में पानी की उपलब्धता सदैव बनी रहेगी. इसका फायदा यह होगा कि शहर में पानी की आपूर्ति का समय अंतराल घटने या बढ़ने की समस्या भी समाप्त हो जाएगी. तीन बड़े रिजर्वायर बनाए जाने हैं उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने बजट में अजमेर की पेयजल समस्या के समाधान के लिए 270 करोड़ रुपये की योजनाएं स्वीकृत की हैं. इस राशि से अजमेर में नसीराबाद से नौसर कोटड़ा तक पाइप लाइन डाली जानी है. इसके अलावा कोटड़ा, पृथ्वीराज नगर और लोहागल में सर्विस रिजर्वायर बनाए जाने हैं. Tags: Ajmer news, Drinking water crisis, Rajasthan news, Water supplyFIRST PUBLISHED : October 17, 2024, 11:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed