एयरपोर्ट पर बच्चा बोतल से पी रहा था दूध स्टाफ ने बुलाई पुलिस मचा कोहराम
एयरपोर्ट पर बच्चा बोतल से पी रहा था दूध स्टाफ ने बुलाई पुलिस मचा कोहराम
Chandauli News: एयरपोर्ट पर 6 दिन का बच्चा बोतल से दूध पी रहा था, जिसे देखकर स्टाफ को शक हो गया. इस बारे में जब पूछताछ हुई तो बच्चे के साथ वाली महिला जवाब नहीं दे पाई. फिर पूछताछ शुरू हुई तो ऐसा खुलासा हुआ कि यूपी से लेकर बेंगलुरू तक खलबली मच गई. आइए जानते हैं पूरा मामला.
चंदौली. नवजात शिशुओं की तस्करी करने वाले डाक्टर की गैंग का खुलासा हुआ है. इसका खुलासा तब हुआ जब बाबतपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार रात बेंगलुरु जाने के लिए 6 दिन के बच्चे को लेकर पहुंची महिला और उसके पुरुष साथी के गिरफ्तार हो गए. दरअसल यह 6 दिन का बच्चा बोतल से दूध पी रहा था. उसके साथ जो महिला और पुरुष थे उनकी गतिविधियां संदिग्ध थीं. एयरपोर्ट स्टाफ को शक हो गया और पुलिस को सूचना दी गई थी. फिर मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. 6 दिन के इस बच्चे का बाकायदा एक फ्लाइट टिकट खरीदा गया था और यात्रा करने के लिए महिला अपने सहयोगी के साथ एयरपोर्ट पर पहुंची थी.
पुलिस ने बताया कि मानव तस्करी का कर्ता धर्ता अस्पताल का डॉक्टर ही निकला. वाराणसी से सटे चंदौली के दुल्हीपुर इलाके में केबी हॉस्पिटल के नाम से संचालित होने वाले अस्पताल के मालिक और कई सालों से डॉक्टर बनकर बच्चों की खरीद-फरोख्त करने वाले डॉक्टर जमील खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की गिरफ्त में जमील के अलावा अशोक पटेल और वह महिला भी आई है, जिसने बच्चे को 50000 में खरीदा था. अब उन महिलाओं की भी तलाश की जा रही है, जो ऐसी मजबूर महिलाओं को पकड़ कर लाती थीं. दरअसल इस पूरे मामले में फूलपुर थाने की पुलिस ने जब बच्चे संग पकड़ी गई महिला निधि सिंह से पूछताछ शुरू की तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया.
ये भी पढ़ें: Bihar News: जदयू ने बनाई नई प्रदेश कमिटी, कई दिग्गज हुए बाहर, चौंका देंगे नए नाम
50 हजार में बेचा था बच्चा, बेंगलुरू में किसी तक पहुंचाना था
पूछताछ में पता चला कि अशोक ने इस बच्चे को 50000 में दुल्हीपुर में संचालित होने वाले केबी हॉस्पिटल के मालिक डॉ. जमील अहमद से खरीदा था. दरअसल इस बच्चे की डिलेवरी बेंगलुरु में किसी को देनी थी. पूछताछ में अशोक पटेल ने बताया कि डॉक्टर जमील खान ने 19 तारीख को उसे फोन करके बताया कि एक बच्चा है, लेकिन उसके लिए उसे 50000 का भुगतान करना होगा. यह सुनकर उसने इस बात पर हामी भर दी. जिसके बाद डॉक्टर खान ने 19 तारीख को ही उस महिला से बच्चा ले लिया, जो पालने में असमर्थ थी.
इतने छोटे बच्चे को बोतल से दूध क्यों पिला रहे?
बच्चा लेने के बाद दो दिनों तक डॉक्टर ने उसे अपने अस्पताल में ही रखा और उसका पालन पोषण करता रहा. 22 अगस्त को अशोक पटेल नवजात को लेकर सहयोगी निधि सिंह बेंगलुरु के लिए रवाना होने वाला था. लेकिन एयरपोर्ट पर धर लिया गया था मामला तब खुला जब एयरपोर्ट पर निधि बच्चे को बोतल से दूध पिला रही थी. यह बात वहां के स्टाफ को थोड़ी खटकी क्योंकि इतने छोटे बच्चों को मां का दूध न देकर, बोतल से दूध पिलाया जा रहा था. लोगों को कुछ गड़बड़ लगी तो महिला से पूछताछ हुई.
ये भी पढ़ें: Basti News: बैंक पहुंचे लोग, मैनेजर ने हंसते हुए दिए 1 करोड़ का लोन, कारनामा जानकर नहीं होगा यकीन
डॉ जमील खान ने पूछताछ में उगले राज, बताया सौदबाजी कैसे हुई
वही डॉक्टर जमील खान ने पूछताछ में बताया है कि उसके हॉस्पिटल में एक महिला ने 17 अगस्त को शिशु को जन्म दिया था. उस महिला की सहमति पर ही 50000 में बच्चे को अशोक पटेल को देने का वादा किया था. फिलहाल पुलिस पूछताछ में इस पूरे मामले में डॉक्टर की संलिप्तता के बाद अशोक पटेल और निधि सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन तीनों की गिरफ्तारी के बाद अस्पताल के आसपास महिलाओं के उस नेक्सस को भी तलाशा जा रहा है, जो इस तरह के काम में इंवॉल्व हो सकता है. पूरे प्रकरण में डॉक्टर की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है. डॉक्टर जमील अहमद अपने अस्पताल का संचालन भी ऐसे इलाके में करता था जो बहुत ही पिछड़ा है. अब इस बात की पड़ताल की जा रही है कि क्या डॉक्टर ने उसके पहले भी क्या ऐसे और सौदे किए हैं. हालांकि पुलिस ने डॉक्टर के अस्पताल के आसपास स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की है.
Tags: Chandauli News, Human trafficking, Human Trafficking Case, Police investigation, UP policeFIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 19:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed