देश नेताजी के रास्ते पर चला होता तो PM मोदी ने सुभाष चंद्र बोस के लिए कही ये बातें
देश नेताजी के रास्ते पर चला होता तो PM मोदी ने सुभाष चंद्र बोस के लिए कही ये बातें
Kartavya Path: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट के पास नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया। प्रतिमा का अनावरण आजाद हिंद फौज के पारंपरिक गीत कदम कदम बढ़ाए जाए की धुन के साथ किया गया.
Central Vista Avenue Kartavya Path: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया. काले रंग के ग्रेनाइट पत्थर से निर्मित 28 फुट ऊंची इस प्रतिमा को इंडिया गेट के पास एक छतरी के नीचे स्थापित किया गया है. 280 मीट्रिक टन वजन वाले विशाल ग्रेनाइट पत्थर पर उकेरा गया है. प्रतिमा का अनावरण आजाद हिंद फौज के पारंपरिक गीत कदम कदम बढ़ाए जाए की धुन के साथ किया गया. इस दौरान पीएम ने कहा कि अगर देश नेताजी के बताए रास्तों पर चला होता को देश बहुत आगे होता.
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सभी देशवासी एक ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बन रहे हैं. गुलामी का प्रतीक किंग्सवे यानी राजपथ, आज से इतिहास की बात हो गया है. ये हमेशा के लिए मिट गया है. आज कर्तव्य पथ के रूप में नए इतिहास का सृजन हुआ है. आजादी के अमृत महोत्सव में, देश को आज एक नई प्रेरणा मिली है, नई ऊर्जा मिली है.
पढ़ें कर्तव्य पथ पर नेताजी की प्रतिमा का अनावरण के बाद पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा… पीएम मोदी ने कहा, ‘आज इंडिया गेट के समीप हमारे राष्ट्रनायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की विशाल मूर्ति भी स्थापित हुई है. गुलामी के समय यहां ब्रिटिश राजसत्ता के प्रतिनिधि की प्रतिमा लगी हुई थी. आज देश ने उसी स्थान पर नेताजी की मूर्ति की स्थापना करके आधुनिक, सशक्त भारत की प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी है.’ पीएम ने कहा, ‘सुभाषचंद्र बोस ऐसे महामानव थे जो पद और संसाधनों की चुनौती से परे थे. उनकी स्वीकार्यता ऐसी थी कि, पूरा विश्व उन्हें नेता मानता था. उनमें साहस था, स्वाभिमान था. उनके पास विचार थे, विज़न था. उनमें नेतृत्व की क्षमता थी, नीतियां थीं.’ पीएम मोदी ने नेताजी की प्रतिमा का अनावरण कर कहा कि नेताजी कहा करते थे कि भारत वह भारत नहीं जो अपना गौरवशाली इतिहास भुला दे. देश के लिए अहम योगदान देने वाले नेताजी को भुला दिया गया. पीएम ने कहा, ‘सुभाषचंद्र बोस ऐसे महामानव थे जो पद और संसाधनों की चुनौती से परे थे. उनकी स्वीकार्यता ऐसी थी कि पूरा विश्व उन्हें नेता मानता था. उनमें साहस था, स्वाभिमान था. उनके पास विचार थे, विज़न था. उनमें नेतृत्व की क्षमता थी, नीतियां थीं.’ करीब 26,000 घंटे के अथक कलात्मक प्रयासों से अखंड ग्रेनाइट को तराश कर 65 मीट्रिक टन वजन की इस प्रतिमा को तैयार किया गया है. नेताजी की इस प्रतिमा को पारंपरिक तकनीकों और आधुनिक औजारों का उपयोग कर पूरी तरह हाथों से बनाया गया है. अरुण योगीराज के नेतृत्व में मूर्तिकारों के एक दल ने यह प्रतिमा तैयार की है. यह प्रतिमा भारत की विशालतम, सजीव, अखंड पत्थर पर हस्त निर्मित प्रतिमाओं में से एक है. ग्रेनाइट के इस अखंड पत्थर को तेलंगाना के खम्मम से 1665 किलोमीटर दूर नयी दिल्ली तक लाने के लिए 100 फुट लंबा 140 पहियों वाला एक ट्रक विशेष तौर पर तैयार किया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Central Vista, Central Vista Avenue, Central Vista Redevelopment Project, Narendra modi, Netaji Subhash Chandra Bose, Netaji Subhash Chandra Bose Central Jail JabalpurFIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 21:20 IST