राजपथ बना कर्तव्य पथ PM मोदी बोले-गुलामी का प्रतीक आज से मिट गया पढ़ें भाषण की 10 बड़ी बातें
राजपथ बना कर्तव्य पथ PM मोदी बोले-गुलामी का प्रतीक आज से मिट गया पढ़ें भाषण की 10 बड़ी बातें
Kartavya Path: प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सभी देशवासी एक ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बन रहे हैं. गुलामी का प्रतीक किंग्सवे यानी राजपथ, आज से इतिहास की बात हो गया है. ये हमेशा के लिए मिट गया है. आज कर्तव्य पथ के रूप में नए इतिहास का सृजन हुआ है. आजादी के अमृत महोत्सव में, देश को आज एक नई प्रेरणा मिली है, नई ऊर्जा मिली है. पढ़ें भाषण की 10 बड़ी बातें.
Central Vista Avenue Kartavya Path: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन किया. इसके साथ ही राजपथ अब कर्तव्य पथ हो चुका है. 3.20 किमी लंबा राजपथ नए रंग-रूप के साथ अब कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 28 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया.
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सभी देशवासी एक ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बन रहे हैं. गुलामी का प्रतीक किंग्सवे यानी राजपथ, आज से इतिहास की बात हो गया है. ये हमेशा के लिए मिट गया है. आज कर्तव्य पथ के रूप में नए इतिहास का सृजन हुआ है. आजादी के अमृत महोत्सव में, देश को आज एक नई प्रेरणा मिली है, नई ऊर्जा मिली है.
पढ़ें कर्तव्य पथ पर पीएम मोदी के भाषण की खास 10 बातें… पीएम मोदी ने कहा, ‘आज के इस अवसर पर, मैं अपने उन श्रमिक साथियों का विशेष आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिन्होंने कर्तव्यपथ को केवल बनाया ही नहीं है, बल्कि अपने श्रम की पराकाष्ठा से देश को कर्तव्य पथ दिखाया भी है.’ पीएम मोदी ने कहा- आजादी के बाद नेताजी के योगदान को भुला दिया गया. देश अगर नेताजी के दिखाए रास्तों पर चला होता, तो तस्वीर कुछ और होती. दुर्भाग्य से नेताजी के योगदान को भुला दिया गया. पीएम मोदी ने कहा, ‘आज इंडिया गेट के समीप हमारे राष्ट्रनायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की विशाल मूर्ति भी स्थापित हुई है. गुलामी के समय यहां ब्रिटिश राजसत्ता के प्रतिनिधि की प्रतिमा लगी हुई थी. आज देश ने उसी स्थान पर नेताजी की मूर्ति की स्थापना करके आधुनिक, सशक्त भारत की प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी है.’ पीएम ने कहा, ‘सुभाषचंद्र बोस ऐसे महामानव थे जो पद और संसाधनों की चुनौती से परे थे. उनकी स्वीकार्यता ऐसी थी कि, पूरा विश्व उन्हें नेता मानता था. उनमें साहस था, स्वाभिमान था. उनके पास विचार थे, विज़न था. उनमें नेतृत्व की क्षमता थी, नीतियां थीं.’ पीएम मोदी ने कहा, ‘अगर पथ ही राजपथ हो, तो यात्रा लोकमुखी कैसे होगी? राजपथ ब्रिटिश राज के लिए था, जिनके लिए भारत के लोग गुलाम थे. राजपथ की भावना भी गुलामी का प्रतीक थी, उसकी संरचना भी गुलामी का प्रतीक थी. आज इसका आर्किटेक्चर भी बदला है, और इसकी आत्मा भी बदली है.’ उन्होंने कहा, ‘आज भारत के आदर्श अपने हैं, आयाम अपने हैं. आज भारत के संकल्प अपने हैं, लक्ष्य अपने हैं. आज हमारे पथ अपने हैं, प्रतीक अपने हैं. देश के विकास में एक और संविधान है और दूसरी ओर श्रमिकों का योगदान है. यही प्रेरणा देश को आगे और भी कर्तव्य पथ देगी.’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कर्तव्य पथ केवल ईंट-पत्थरों का रास्ता भर नहीं है. ये भारत के लोकतांत्रिक अतीत और सर्वकालिक आदर्शों का जीवंत मार्ग है. आज देश अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे सैकड़ों कानूनों को बदल चुका है. भारतीय बजट, जो इतने दशकों से ब्रिटिश संसद के समय का अनुसरण कर रहा था, उसका समय और तारीख भी बदली गई है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जरिए अब विदेशी भाषा की मजबूरी से भी देश के युवाओं को आजाद किया जा रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘आज भारत के आदर्श अपने हैं, आयाम अपने हैं. आज भारत के संकल्प अपने हैं, लक्ष्य अपने हैं. आज हमारे पथ अपने हैं, प्रतीक अपने हैं.’ पीएम ने कहा, ‘आज अगर जॉर्ज पंचम की मूर्ति के निशान को हटाकर नेताजी की मूर्ति लगी है, तो ये गुलामी की मानसिकता के परित्याग का पहला उदाहरण नहीं है. ये न शुरुआत है, न अंत है. ये मन और मानस की आजादी का लक्ष्य हासिल करने तक, निरंतर चलने वाली संकल्प यात्रा है.’ पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं देश के हर एक नागरिक का आह्वान करता हूं, आप सभी को आमंत्रण देता हूं… आइये, इस नवनिर्मित कर्तव्यपथ को आकर देखिए. इस निर्माण में आपको भविष्य का भारत नज़र आएगा. यहां की ऊर्जा आपको हमारे विराट राष्ट्र के लिए एक नया विज़न देगी, एक नया विश्वास देगी.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Central Vista, Central Vista Avenue, Central Vista project, Central Vista Redevelopment ProjectFIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 20:58 IST