पीएमओ में काम करने का दावा करने वालों के खिलाफ CBI ने दर्ज की एफआईआर
पीएमओ में काम करने का दावा करने वालों के खिलाफ CBI ने दर्ज की एफआईआर
अधिकारियों ने कहा कि दूसरा मामला पीएमओ में निजी सहायक के रूप में काम करने का दावा करने वाले एक व्यक्ति से संबंधित है, जिसने रविकांत खरब नाम के एक व्यक्ति को आश्वासन दिया था कि वह भारतीय रिजर्व बैंक में तीन लाख रुपये की रिश्वत के बदले नौकरी दिला देगा.
नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की इन शिकायतों के आधार पर तीन प्राथमिकी दर्ज की हैं कि कुछ धोखेबाज पीएमओ में काम करने का दावा करके प्रभाव डालने की कोशिश कर रहे थे. यह जानकारी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को दी.
पीएमओ की ओर से दी गईं तीन शिकायतों की जांच सीबीआई ने अपने हाथ में ले ली है. अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी ने अज्ञात व्यक्तियों, प्रिंस और शिवकुमार नामक लोगों के खिलाफ तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की हैं.
खुद को संयुक्त सचिव बताता था शख्स
शिकायत अब अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी में परिवर्तित हो गई है जिसमें आरोप लगाया गया है, ‘‘इस कार्यालय के संज्ञान में आया है कि चंडीगढ़ में तैनात मनोज कुमार मीणा, आईपीएस (2012, एजीएमयूटी) से व्यक्ति रोहित यादव द्वारा मोबाइल नंबर 7009808342 का उपयोग करके सम्पर्क किया गया. इस व्यक्ति ने खुद को संयुक्त सचिव, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) होने का दावा किया और एक पुलिस कांस्टेबल के स्थानांतरण के लिए कहा.’’
इसमें कहा गया कि प्रथम दृष्टया इस व्यक्ति द्वारा खुद को पीएमओ अधिकारी दिखाने का मामला प्रतीत होता है क्योंकि ऐसे किसी अधिकारी द्वारा ऐसी कोई कॉल नहीं की गई थी और नंबर भी अधिकारी का नहीं है.
शख्स ने पीएमओ का निजी सहायक बताया
अधिकारियों ने कहा कि दूसरा मामला पीएमओ में निजी सहायक के रूप में काम करने का दावा करने वाले एक व्यक्ति से संबंधित है, जिसने रविकांत खरब नाम के एक व्यक्ति को आश्वासन दिया था कि वह भारतीय रिजर्व बैंक में तीन लाख रुपये की रिश्वत के बदले नौकरी दिला देगा. उन्होंने कहा कि आरोप है कि खरब ने ‘प्रिंस’ नाम के एक लड़के को 25,000 रुपये दिए.
तीसरा मामला केरल के रहने वाले शिवकुमार से संबंधित है जो खुद को कार्डियक सर्जन और भारत और नेपाल के प्रधानमंत्री का स्वास्थ्य सलाहकार बताता है.
अधिकारियों ने कहा, ‘‘शिकायत की जांच से पता चला है कि केरल के डॉ शिवकुमार नाम का व्यक्ति खुद को पीएमओ अधिकारी बताता था और अपने मोबाइल नंबर 080759-94461 से लोगों को कॉल करता था तथा कथित तौर पर खुद को माननीय प्रधानमंत्री का निजी सलाहकार बताता था.’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: CBI, Crime News, Delhi news, PMOFIRST PUBLISHED : July 01, 2022, 00:23 IST