NWR ने फिर रद्द की 5 ट्रेन 3 आंशिक रद्द 12 के समय में बदलाव देखें लिस्ट
NWR ने फिर रद्द की 5 ट्रेन 3 आंशिक रद्द 12 के समय में बदलाव देखें लिस्ट
Rajasthan News: उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल पर दिल्ली-रेवाड़ी रेलखंड के बीच स्थित गढ़ी हरसरू स्टेशन पर लूप लाइन की लंबाई बढ़ाने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक ले रहा है. इस ब्लॉक का सीधा इसर उत्तर पश्चिम रेलवे की रेलों पर पड़ रहा है. इस ब्लॉक के कारण 5 ट्रेन रद्द कर दी गई हैं.
हाइलाइट्सNWR ने फिर कैंसल की 5 ट्रेनों का परिचालन.5 रेलें 26 नवंबर को रहेंगी रद्द, 3 ट्रेन आंशिक रद्द. 12 ट्रेनोंको किया गया री-शेड्यूल, समय बदला.
जयपुर. भारतीय रेलवे में हो रहे तीव्र गति से विकास कार्यों के कारण लगभग सभी रेलवे जोन में सुचारू रेल परिचालन में मुश्किलें आ रही हैं. इसके कारण लाखों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आए दिन यार्ड मॉडलिंग, इंटरलॉकिंग, तकनीकी कार्यों या ब्लॉक के चलते रेलों को रद्द किया जा रहा है. इसी कड़ी में उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) यानी NWR ने 5 ट्रेनों को फिर से रद्द कर दिया है.
उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल पर दिल्ली-रेवाड़ी रेलखंड के बीच स्थित गढ़ी हरसरू स्टेशन पर लूप लाइन की लंबाई बढ़ाने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक ले रहा है. इस ब्लॉक का सीधा इसर उत्तर पश्चिम रेलवे की रेलों पर पड़ रहा है. इस ब्लॉक के कारण 5 ट्रेन रद्द कर दी गई हैं. 12 रेलों के समय में बदलाव हो रहा है और 2 रेलों का समय पूरी तरह से बदल दिया गया है.
रद्द होने वाली रेलें
1. गाड़ी संख्या 04989, दिल्ली-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 26.11.22 को रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 04433, दिल्ली-रेवाड़ी रेलसेवा दिनांक 26.11.22 को रद्द रहेगी.
3. गाड़ी संख्या 04434, रेवाडी-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 26.11.22 को रद्द रहेगी.
4. गाड़ी संख्या 04470, दिल्ली-रेवाड़ी रेलसेवा दिनांक 26.11.22 को रद्द रहेगी.
5. गाड़ी संख्या 04500, रेवाडी-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 26.11.22 को रद्द रहेगी. आपके शहर से (जयपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
Ajmer News | नवविवाहित जोड़े के बीच हुआ झगड़ा, पति ने पत्नी की गला रेत कर हत्या की | Latest News
Annadata | मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार क्या है कृषि सलाह, देखिए बरते कौन-कौन सी सावधानियां
Jaipur News | Anjali Verma पर फायरिंग मामले में पुलिस ने किया खुलासा, महिला के जेठ को किया गिरफ्तार
Nagaur News | Tractor और Car के बीच हुई भीषण टक्कर, हादसे में 3 लोगों की मौत | Latest News
Sriganganagar News | पदमपुर नगर पालिका उप चुनाव स्थगित, 25 नवंबर को होना था चुनाव
Latest Morning News Update | आज सुबह की सभी अहम बड़ी खबरें | Latest Hindi News | Rajasthan Top News
Today's Top News | देखिए आज की बड़ी खबरें | Pradesh Hamara | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan
Shraddha Murder | Aftab का आज भी नहीं हो पाया पाॅलीग्राफी टेस्ट, पुलिस ने काॅमन फ्रेंड का लिया बयान
Kota News | Panther कोरस क्यों करने में मिली वन विभाग को बड़ी सफलता, किया गया ट्रेंकुलाइज
Jaipur मे बीच सड़क पर फायरिंग, दूसरे धर्म में शादी करने पर मारी गोली | Woman Shot in Jaipur राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
हालांकि, ये ट्रेन सिर्फ एक दिन के लिए रद्द रहेगी. रेलवे के अनुसार, एक ही दिन में लूप लाइन के काम को पूरा कर लिया जाएगा. इसके अलावा जिन रेलों में बदलाव किया गया है वो केवल समय का है, लेकिन उनका संचालन जारी रहेगा. बता दें कि वर्तमान में पूरा भारतीय रेलवे गति शक्ति योजना के तहत आमूलचूल परिवर्चन कर रहा है जिसकी वजह से रेलों के संचालन पर इसका असर नजर आ रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Indian Railway news, Jaipur news, North Western Railway, Train CancelFIRST PUBLISHED : November 24, 2022, 09:06 IST