हिमाचल चुनावः पूर्व मंत्री रविन्द्र रवि बोले-भाजपा से लड़ूंगा चुनाव मुझे नहीं पता कि कांग्रेस ने मेरे लिए सीट खाली रखी है

Himahal Assembly Elections: रविन्द्र सिंह रवि ने कहा कि सुलह विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा कि धवाला मेरी गारंटी क्यों लेंगे, मैं अपनी गारंटी खुद लूंगा. उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी छोड़कर नहीं जा रहा हूँ.

हिमाचल चुनावः पूर्व मंत्री रविन्द्र रवि बोले-भाजपा से लड़ूंगा चुनाव मुझे नहीं पता कि कांग्रेस ने मेरे लिए सीट खाली रखी है
ब्रजेश्वर साकी देहरा (कांगड़ा).  हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही टिकट के दावदारों की फौज मैदान में उतर चुकी है. कांगड़ा जिले के देहरा के पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री रविन्द्र सिंह रवि भी भाजपा की तरफ से टिकट चाहते हैं और चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने न्यूज18 से बातचीत में कहा कि मैं चुनाव आवश्य लड़ूंगा, लेकिन पार्टी मेरे बारे में सोचेगी कि मुझे कहां से चुनाव लड़ना है. बोले-मेरा कांग्रेस में जाने का सवाल ही खड़ा नहीं होता. जब उनसे पूछा गया कि बीजेपी अगर उनको टिकट नहीं देती तो क्या वह कांग्रेस का रुख करेंगे तो उन्होंने कहा कि मैं ऐसा सोच भी नहीं सकता. रवि ने कहा कि मेरी बात हुई है मुझे पार्टी हाईकमान से विश्वास दिलाया गया है कि टिकट जरूर मिलेगा. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी व देश का नेतृत्व पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे हों, उसे छोड़ने का सवाल खड़ा नहीं होता. जहां तक चुनाव लड़ने का सवाल जहां से हाईकमान देगी, आदेश वहीं से लड़ेंगे चुनाव. उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी के घट्टा में मेरी पुरानी विधानसभा क्षेत्र थुरल का ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र से भाग जुड़ा है. जब भी वहां जाता हूं, मुझे लोग बड़ी तादात में मिलने आते हैं धवाला मेरी क्या गारंटी लेंगे-रवि रविन्द्र सिंह रवि ने कहा कि सुलह विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा कि धवाला मेरी गारंटी क्यों लेंगे, मैं अपनी गारंटी खुद लूंगा. उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी छोड़कर नहीं जा रहा हूँ. साथ ही पत्रकार से कहा कि मैं आपको भी न्योता देता हूँ कि बीजेपी के साथ जुड़ें. जहां तक ज्वालामुखी और देहरा से चुनाव लड़ने की बात है, वो भी पार्टी हाईकमान को तय करना है.  पूर्व मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी बढ़िया काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजपथ का नाम कर्तव्य पथ बदलकर गुलामी के नाम से हमें बाहर निकाला है. बता दें कि देहरा से भाजपा में किसे टिकट मिलेगा, इसको लेकर घमासान है. क्योंकि हाल ही में यहां से आजाद विधायक होशियार सिंह ने भाजपा का दामन थामा है. ऐसे में टिकट को लेकर यहां पर खींचतान होने वाली है,. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Himachal election, Himachal Government, Himachal Pradesh Assembly Election, Himachal Pradesh BJPFIRST PUBLISHED : September 24, 2022, 11:21 IST