NSE के अधिकारियों-कर्मचारियों के अवैध तौर पर फोन टैपिंग मामले में CBI ने दर्ज की FIR 18 जगहों पर छापेमारी

केंद्रीय गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को हाल फिलहाल कुछ ऐसी जानकारियां मिली हैं, जिनके मुताबिक 2009 से लेकर साल 2017 के दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के कई लोगों का फोन अवैध तौर पर टैप किया गया था.

NSE के अधिकारियों-कर्मचारियों के अवैध तौर पर फोन टैपिंग मामले में CBI ने दर्ज की FIR 18 जगहों पर छापेमारी
नई दिल्ली. केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कई कर्मचारियों और अधिकारियों के अवैध तौर पर फोन टैपिंग मामले में एक मामला दर्ज करने के बाद 18 जगहों पर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दे रही है. सीबीआई मुख्यालय के वरिष्ठ सूत्रों के मुताबिक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से जुड़े अवैध तौर पर फोन टैपिंग का ये एकदम नया केस है. इस मामले में NSE की पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्ण, मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे सहित कई प्रमुख आरोपियों को नामजद आरोपी बनाया गया है. हालांकि इन दोनों प्रमुख आरोपियों के खिलाफ सीबीआई और ईडी द्वारा पहले से ही एक मामला दर्ज करके मामले में तफ़्तीश की जा चुकी है. पिछले सप्ताह ही दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में सेवानिवृत्त IPS अधिकारी संजय पांडे से पूछताछ की गई थी. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक जिन 18 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है, उनमें दिल्ली-एनसीआर में 5 लोकेशन, मुंबई में 8, चंडीगढ़ में 1, उत्तर प्रदेश में 1, राजस्थान में 1, पुणे में 2 जगहों पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है. सीबीआई की ये कार्रवाई गृह मंत्रालय के आदेश के बाद हो रही है. दरअसल केंद्रीय गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को हाल फिलहाल कुछ ऐसी जानकारियां मिली हैं, जिनके मुताबिक 2009 से लेकर 2017 के दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के कई लोगों का अवैध तौर पर फोन टैप किया गया था. इस फोन टैपिंग के मामले में मुंबई पुलिस के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे सहित कई अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका बेहद संदिग्ध है. लिहाजा इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई को खत लिखा गया और जल्द से जल्द उचित कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. इसके बाद कई विशेष धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के बाद 18 जगहों पर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है. सर्च ऑपरेशन के दौरान जांच एजेंसी द्वारा काफी महत्वपूर्ण सबूतों और दस्तावेजों को इकठ्ठा किया गया है, इसके अलावा कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जांच एजेंसी द्वारा पूछताछ के बाद जब्त किया गया है, जिनकी बाद में पड़ताल की जाएगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: CBI, Home ministry, NSEFIRST PUBLISHED : July 08, 2022, 13:33 IST