आप भी बता सकते हैं मौसम का हाल सर्दी रहेगी या भीषण गर्मी बस कर लें ये कोर्स
आप भी बता सकते हैं मौसम का हाल सर्दी रहेगी या भीषण गर्मी बस कर लें ये कोर्स
Career in Meteorology: अब फोन पर एक क्लिक के जरिए मौसम का हाल पता किया जा सकता है. लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि मौसम की जानकारी वहां फीड कैसे होती है? दिन शुरू होने से पहले मौसम का हाल कैसे पता चलता है? इसके लिए मौसम वैज्ञानिक बनने का कोर्स करना जरूरी है. जानिए किस संस्थान से पढ़ाई करके आप मौसम विज्ञानी बन सकते हैं.
नई दिल्ली (Career in Meteorology). पहले मौसम का हाल जानने के लिए दूरदर्शन पर मौसम की खबरों या अखबार का इंतजार करना पड़ता था. लेकिन अब फोन पर एक क्लिक में ही मौसम का हाल पता चल जाता है. कई बार तो हीटवेव या ठंड ज्यादा होने पर अलर्ट भी आ जाता है. लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि मौसम का हाल पता करने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है? दुनियाभर में ऐसे कई विज्ञानी हैं, जो हर दिन अपनी पढ़ाई और डिवाइसेस की मदद से मौसम की जानकारी निकालते हैं.
आज भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है.. आज देश के इन राज्यों में आंधी-तूफान की आशंका है.. आज हल्की बारिश से मौसम सुहावना हो सकता है.. हर दिन हम लोग ऐसे मैसेजेस का इंतजार करते हैं. इससे हमें अंदाजा लग जाता है कि आगे का दिन कैसा गुजरने वाला है और उसी हिसाब से हम अपनी तैयारी करते हैं. अगर आप भी इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं यानी मौसम वैज्ञानिक बनना चाहते हैं तो जानिए इसके लिए कौन सा कोर्स करना होगा.
Meteorologist Work Profile: मौसम वैज्ञानिक क्या करते हैं?
मौसम वैज्ञानिक सटीक और समय पर जानकारी प्रदान करने के लिए मौसम के पैटर्न और वायुमंडलीय स्थितियों का अध्ययन करते हैं. वह विभिन्न उद्देश्यों को सार्थक करने के लिए मौसम का पूर्वानुमान लगाते हैं. मौसम वैज्ञानिक का कोर्स करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही मौसम विज्ञान या संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री भी होनी चाहिए. आप करियर के बेहतर प्रॉस्पेक्ट के लिए इसमें मास्टर्स या पीएचडी की डिग्री भी हासिल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- बीटेक के बाद कहां मिलेगी सरकारी नौकरी? ऑप्शन की लगेगी लाइन
Meteorologist Eligibility in India: मौसम विज्ञानी बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
अगर आप मौसम विभाग में वैज्ञानिक के पद पर नौकरी करना चाहते हैं तो जानिए इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए.
1- भारत में मौसम विज्ञानी बनने के लिए मौसम विज्ञान या संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
2- मौसम विज्ञान में डिप्लोमा कोर्स के लिए कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है.
3- मौसम विज्ञान में ग्रेजुएशन की डिग्री के लिए कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य है.
4- मौसम विज्ञान में मास्टर्स करने के लिए संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
5- मास्टर्स डिग्री हासिल करने के बाद पीएचडी या एमफिल भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- वाह! AI ने रचा इतिहास, सिर्फ 7 मिनट में पास की UPSC प्रीलिम्स परीक्षा
Meteorology Courses: मौसम वैज्ञानिक बनने के लिए कौन से कोर्स कर सकते हैं?
मौसम वैज्ञानिक बनने के लिए देश के बेहतरीन शिक्षण संस्थानों से नीचे लिखे कोर्स कर सकते हैं-
1- फिजिकल मेटियोरोलॉजी (Physical Meteorology)
2- क्लाइमेटोलॉजी (Climatology)
3- एग्रीकल्चर मेटियोरोलॉजी (Agriculture Meteorology)
4- एविएशन मेटियोरोलॉजी (Aviation Meteorology)
5- सिनॉप्टिक मेटियोरोलॉजी (Synoptic Meteorology)
6- डायनामिक मेटियोरोलॉजी (Dynamic Meteorology)
7- सैटेलाइट मेटियोरोलॉजी (Satellite Meteorology)
यह भी पढ़ें- थका देने वाली 12 घंटे की ड्यूटी… फिर भी नहीं मानी हार, बन गईं IAS अफसर
Best Meteorology Colleges In India: मौसम वैज्ञानिक का कोर्स कहां से करें?
मौसम वैज्ञानिक बनने के लिए देश के टॉप कॉलेजों से मेटियोरोलॉजी का कोर्स कर सकते हैं-
1- आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi)
2- आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur
3- आईआईटीएम पुणे (IITM Pune)
4- आईआईएससी (IISC Bangalore)
5- पंजाब यूनिवर्सिटी (Punjab University)
6- कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
7- आंध्र यूनिवर्सिटी (Andhra University)
8- डीएवी इंदौर (DAV Indore)
9- देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर
10- उड़ीसा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी
यह भी पढ़ें- UPSC पेपर सरल था या कठिन? एक्सपर्ट ने किया एनालिसिस
Tags: Career Tips, India Meteorological Department, Mausam News, Meteorological Department, Weather AlertFIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 13:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed