जज साहब मुझे मां बनाना है लेकिन क्यों HC ने महिला की याचिका को किया खारिज
Surrogacy Case in High Court: दोनों बच्चों की कस्टडी पति को मिलने के बाद महिला ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कहा कि मुझे मां बनना है. पर मैं मेडिकल रूप से अब मां नहीं बन सकती इसलिए सरोगेसी की मंजूरी दी जाए. पर कोर्ट ने महिला की याचिका को खारिज कर दिया पर क्यों? जान लें...
