सिर्फ 30 मिनट में चार्ज होकर 7 दिन चलेगी BoAt की दमदार Smartwatch काफी कम है कीमत

boAt Xtend Sport Launched:

सिर्फ 30 मिनट में चार्ज होकर 7 दिन चलेगी BoAt की दमदार Smartwatch काफी कम है कीमत
boAt Xtend Sport Launched: बोट (Boat) ने भारत में अपना नया वियरेबल बोट एक्सटेंड सपोर्ट स्मार्टवॉच लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टवॉच की सबसे खास बात इसकी फास्ट चार्जिंग और इसका IP67 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट फीचर है. साथ ही इसमें  700 फिटनेस एक्टिविटी भी हैं जिसमें पीलाटे और कराटे शामिल हैं. कंपनी ने इस स्मार्टवॉच की कीमत 2,499 रुपये रखी है. ग्राहक इसे अमेज़न से खरीद सकते हैं, और इसे एशेन ग्रे, क्लासिक ब्लैक और कूल ब्लू कलर में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस स्मार्टवॉच की एक और खासियत की बात करें तो इसमें आपका क्रिकेट मैच के लाइव स्कोर की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. बता दें कि Boat Xtend Sport को boat Crest ऐप के साथ चलाया जा सकता है. (ये भी पढ़ें- बड़ी सेल! काफी सस्ता मिल रहा है 6000mAh बैटरी वाला Samsung का शानदार फोन, मिलगी 25W चार्जिंग Boat Xtend Sport में 1.69 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 700 से ज़्यादा एक्टिव मोड है. इसमें यूज़र्स को स्विमिंग, क्रिकेट टेबल टेनिस, बॉक्सिंग, रनिंग, बैडमिंटन मोड है. बोट ने अपनी इस स्मार्टवॉच को 100 से ज्यादा वॉच फेस के साथ लॉन्च किया है, जिन्हें आप अपनी पसंद हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं. एक बार चार्ज होकर 7 दिन चलेगी बैटरी पावर के लिए Boat Xtend Sport में 200 mAh की बैटरी दी गई है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि इसमें मौजूद ASAP टेक्नॉलजी 30 मिनट में Smartwatch को चार्ज करके 7 दिन तक का बैकअप देगी. (ये भी पढ़ें- WhatsApp यूज़र्स की सबसे बड़ी परेशानी हुई दूर! इस नए फीचर से काम हो जाएगा आसान) Boat Xtend Sport में कई सेंसर भी दिए गए हैं जिसमें कि 24 घंटे का हार्ट रेट सेंसर, SPO2 मॉनिटर और एक पेडोमीटर जो रियल टाइम में आपके फिटनेस लेवल की निगरानी करने के साथ ट्रैक भी कर सकता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Amazon, Boat, Portable gadgets, Tech newsFIRST PUBLISHED : June 19, 2022, 14:35 IST