वकील गुजरा पता बदला: CJI ने रेलवे को नहीं बख्शा कैसे विधवा को दिलवाए 9 लाख
वकील गुजरा पता बदला: CJI ने रेलवे को नहीं बख्शा कैसे विधवा को दिलवाए 9 लाख
CJI Suryakant Latest News: सुप्रीम कोर्ट ने 23 साल पुराने मामले में संयोगता देवी को न्याय दिलाते हुए रेलवे को ₹8.92 लाख का मुआवजा देने का निर्देश दिया. पति की ट्रेन हादसे में मौत के बाद लंबी कानूनी लड़ाई चली, लेकिन वकील की मृत्यु और पता बदलने से मुआवजा अटका रहा. CJI सूर्यकांत ने खुद निगरानी की और पुलिस की मदद से महिला का पता खोजकर भुगतान सुनिश्चित कराया. मुआवजा मिलने पर CJI भावुक हुए और कहा कि एक गरीब के चेहरे की मुस्कान ही हमारी सबसे बड़ी कमाई है.